सहसवान : तहसील प्रशासन ने ग्राम शिकारपुर में चक मार्ग पर किए गए अवैध कब्जे को जेसीबी मशीन से ध्वस्त करा दिया है। अवैध कब्जे दारों में हड़कम्प मचा हुआ है। उप जिलाधिकारी महिपाल सिंह, तहसीलदार शिवकुमार शर्मा, नायब तहसीलदार जितेंद्र कुमार, सहित लेखपाल, कानूनगो, पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया गया। आपको बताते चलें! सहसवान क्षेत्र के ग्राम प्राथमिक विद्यालय शिकारपुर को जाने बाला चकमार्ग जो गाटा संख्या 549 क्षेत्रफल 0.034 अभिलेखों में चकमार्ग अंकित है जो मुख्य मार्ग से प्राथमिक विद्यालय की ओर तक जाता है। उक्त चक मार्ग पर पूर्व में ग्राम पंचायत द्वारा मनरेगा से मिट्टी कार्य भी कराया जा चुका है। चकमार्ग के दक्षिण दिशा में अंकित गाटा संख्या 554 के कृषक चंद्रकेश, उदल पुत्र गेदन लाल व ओमकार पुत्र सुंदर निवासी शिकारपुर के द्वारा चक मार्ग में पक्की नींव भरकर व छप्पर आदि डालकर चक मार्ग अवरुद्ध कर दिया। जिसको लेकर प्रशासन ने सार्वजनिक हित में चक मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटवाया। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक सतीश कुमार शर्मा, हल्का लेखपाल रंजीत सिंह, कौशल यादव, धर्मपाल सिंह, अच्छेलाल लेखपाल राजस्व टीम एवं पुलिस बल मौजूद रहा।

ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *