प्रयागराज : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड 2024 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तिथि घोषित करने के बाद तैयारियों में जुट गया है। बोर्ड के सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने इस कड़ी में 7864 संभावित परीक्षा केंद्रों की सूची जिला समितियों के विचारार्थ जिलों में भेजी थी। इसके बाद जनपदीय समितियों को केंद्रों को अंतिम रूप दिया जाना था, लेकिन एक दर्जन से अधिकजिलों से अभी अपडेट सूची उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड नहीं की गई है। इसके कारण यूपी बोर्ड परीक्षा की फाइनल सूची अटकी हुई है। यूपी बोर्ड की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही है। इसके लिए परीक्षा केंद्रों का निर्धारण किया जा रहा है। बोर्ड सचिव ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 7864 केंद्र प्रस्तावित हैं। इसमें राजकीय विद्यालयों की संख्या 1017, एडेड विद्यालय 3537 तथा वित्तविहीन 3310 हैं।