प्रयागराज : उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) 2023 की मुख्य परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया। 26 से 29 सितंबर तक प्रयागराज एवं लखनऊ में आयोजित मुख्य परीक्षा में कुल 3658 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए थे। पीसीएस 2023 में कुल 20 प्रकार के पदों के लिए उपलब्ध कुल 254 रिक्तियों में से 150 रिक्तियों पर चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार के आधार पर किया जाना है। आयोग के सचिव अशोक कुमार के अनुसार इन 150 पदों के सापेक्ष 451 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है।

छह प्रकार के 104 पद ऐसे हैं, जिन पर चयन केवल लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाना है। ऐसे पदों का परिणाम अंतिम चयन परिणाम के साथ घोषित किया जाएगा। पीसीएस के लिए 14 मई को प्रारंभिक परीक्षा कराई गई थी। इसमें आवेदन करने वाले 565459 अभ्यर्थियों में से 345022 प्रांरभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम डेढ़ महीने के अंदर जारी कर दिया था। साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी करते हुए अंतिम चयन परिणाम नौ महीने के अंदर 14 फरवरी से पहले घोषित करने की तैयारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *