शाहजहांपुर : यूं तो ईमानदारी आजकल गायब होती नजर आ रही है तो वहीं एम्बुलेंस चालक हमेशा से लोगों की जान बचाते नजर आए है लेकिन आज उनके अंदर ईमानदारी भी देखने को मिली है ऐसा ही एक वाक्या शुक्रवार की शाम को हुआ जब निगोही थाने के पास एक ट्रक चालक का पर्स गिर गया वहीं उधर से गुजर रहे निगोही एम्बुलेंस चालक पवन कुमार को वह पर्स मिल गया। एम्बुलेंस चालक ने पर्स के बारे में बस में मौजूद लोगों से पूछा। किसी को कुछ पता नहीं लगा। जिसके बाद एम्बुलेंस चालक ने शनिवार सुबह पत्रकार रजत पाण्डेय की मदद से उस ट्रक चालक का पता लगाया और उस ट्रक चालक को वह पर्स लौटा दिया। वहीं सीएचसी प्रभारी डॉ नितिन चौधरी ने बताया कि एम्बुलेंस चालक पवन ने ईमानदारी का परिचय दिया है। वह शुक्रवार की शाम सीएचसी आ रहा था तभी उनको एक पर्स मिला। उन्होंने पर्स के बारे में पूछताछ की। किसी ने पर्स के बारे में कुछ नहीं बताया।
पर्स में मिली डायरी में फिरोज खान नाम से ड्राइवरी लाइसेंस व धर्मकांटे की एक पर्ची मिली जिससे ही उन्होंने पत्रकार रजत पाण्डेय की मदद से उस पर्स मालिक का पता लगाया। पूछताछ में ट्रक चालक फिरोज खान ने बताया कि पर्स में उसके दस्तावेज, एटीएम, फोटो, डायरी व 5800 रुपए रखे हुए थे। जोकि निगोही थाने के सामने गिर गया था। लेकिन एम्बुलेंस चालक पवन कुमार ने उसे वापस लौटा दिया जिससे उसे बहुत खुशी हुई है
सीतापुर से लालकुआं जा रहा था ट्रक चालक फिरोज खान
ट्रक चालक फिरोज खान निवासी अमरिया, पीलीभीत ने बताया कि वह ट्रक लेकर सीतापुर से लालकुआं जा रहा था कि ट्रक में लोड ज्यादा होने के कारण आरटीओ ने पकड़ लिया था ट्रक को थाने के सामने खड़ा करवा दिया जिसके लगभग एक घण्टे बाद उसका पर्स भी गिर गया फिरोज ने यह भी बताया कि पर्स में सभी दस्तावेज व रुपये एम्बुलेंस चालक पवन ने सुरक्षित लौटा दिए हैं