ब्यूरो रिपोर्ट इन्द्र जीत सिंह वर्मा के साथ दीपक वर्मा

बाराबंकी पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हेतु अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना सुबेहा पुलिस ने 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से पुलिस ने मंदिरों से चुराए गए 25,500/- रुपये नकद व चांदी का मुकुट बरामद किया है।प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सुबेहा पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स की मदद से चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण करते हुए थाना सुबेहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 331/2023 व 387/2023 धारा 380 भादवि में प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों रामबरन गौतम उर्फ बन्ने पुत्र श्रीराम गौतम, सोने लाल उर्फ ननकू पुत्र धनीराम गौतम निवासीगण मो0 माफी जवाहर नगर वार्ड कस्बा व थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी व शिव प्रसाद पुत्र गया प्रसाद रावत निवासी रोहना मीरापुर थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को थाना क्षेत्र के राजघाट पुल से गिरफ्तार किया गया है।पुलिस द्वारा करी गयी पूछताछ में अभियुक्तो ने दिनांक 02.11.2023 व दिनांक 22.12.2023 की रात्रि मोहल्ला जवाहर नगर कस्बा व थाना सुबेहा स्थित संकट मोचन श्री हनुमान मन्दिर व मां राजेश्वरी दुर्गा माता मन्दिर में चोरी की घटनाए कारित करने की बात स्वीकार करी है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से मन्दिर से चोरी किया गया मुकुट व 25,500/- रुपये एवं चोरी की घटना कारित करने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किये गए है।पुलिस के अनुसार अभियुक्तगण नशा करने के आदी हैं। अभियुक्तगण द्वारा पूर्व में ही रेकी कर मन्दिरों को चिन्हित कर लिया जाता है एवं रात्रि के समय चिन्हित मन्दिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। मन्दिर से चोरी किये गये सामान (सोने/चांदी के आभूषण, सिक्के, एम्प्लीफायर मशीन, लाउडस्पीकर आदि) को सुरक्षित स्थानों पर जमीन में गाड़ दिया जाता है एवं प्रकरण शान्त होने पर उसे निकाल कर बेच दिया जाता है व प्राप्त रुपयों को आपस में बांट लिया जाता है।

रिपोर्ट-‌ दीपक वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *