संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,

नूरपुर (बिजनौर)। दो हजार रुपये के विवाद में सोमवार को भिड़े दो पक्षों ने सड़क पर जमकर बवाल मचाया । एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला करने के साथ ही खुलेआम धारदार हथियारों का प्रदर्शन किया गया।
पथराव से मौके पर अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों पक्ष के आठ-आठ व्यक्तियों को नामजद करते हुए उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया है।


जानकारी के अनुसार मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मोमिन ने असलम को दो हजार रुपये उधार दिए थे। मोबिन ने असलम से अपने पैसे मांगे। इसी रकम को लेकर सोमवार को विवाद हो गया।दोनो पक्ष आपस में भिड़ गए थे। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी डंडे तथा धारदार हथियार से हमला किया। इतना ही नहीं पथराव भी किया गया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई। कंट्रोल रूम में की गई शिकायत के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को आता देख दोनो पक्षों के लोग वहां से भाग निकले।
विवाद को गंभीरता से लेते हुए उप निरीक्षक अनोखे लाल गंगवार की ओर से मोमिन, समीर एवं आमिर पुत्रगण सिराजुद्दीन, जुबैर, नोशाद, सलीम, राशिद तथा सिराजुद्दीन के विरुद्ध बलवा तथा जानलेवा हमला करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
वहीं आरक्षी सचिन कुमार की ओर से दूसरी पक्ष असलम तथा उसके पुत्रों शाहबुद्दीन, आसिफ एवं साजिद के अतिरिक्त शाहिद एवं शोहिद पुत्रगण नईम एवं परवेज तथा शावेज के विरुद्ध बलवा करने तथा जानलेवा हमला करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *