रिपोर्ट:मोनी शर्मा(शाहजहांपुर)
शाहजहांपुर / भारतीय किसान मजदूर यूनियन राष्ट्रवादी की एक बैठक आज जनपद के लोकनिर्माण विभाग के अतिथि ग्रह में जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमे प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गन्ना मूल्य वृद्धि को लागू न करके पुराने रेट पर ही भुगतान किए जाने पर सरकार का विरोध जताते हुए पूर्व में दिए गए ज्ञापन की तिथि के मुताबिक किसानो ने कचहरी चौराहे पर जाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए गन्ने की होली जलाई और एक ज्ञापन प्रशासन को सौंपा ।
दिए गए ज्ञापन में कहा है जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा की कि वर्ष 2022-23 में गन्ना मिलें चालू होने के तीन महीने तक किसान अपना गन्ना बिना भाव घोषित हुये ही चीनी मिलों पर डालते रहे, सरकार द्वारा तीन महीने तक कई बार घोषणा की कि हम गन्ने का दाम बढ़ायेगें तीन महीने तक कई बाद सरकार द्वारा यह ऐलान किया गया कि इस वर्ष गन्ने का दाम नही बढ़ाया जायेगा व पिछले वर्ष के रेट 350/-रू0 कुन्तल पर ही गन्ना खरीद गया, जबकि पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र में 380/-रू0 कुन्तल से लेकर 420/-रू0 कुन्तल तक गन्ना खरीदा गया, चीनी का रेट भारत सरकार द्वारा निर्धारित है जो कि सभी मिलों का एक ही है उ०प्र० का किसान पूरे भारत में 1/2 गन्ना पैदा करता है अगर उत्तर प्रदेश में गन्ना उत्पादक किसानों को अन्य राज्यों की तरह गन्ने का भाव उ०प्र० में बराबर मिलता तो लगभग 3400 करोड़ रूपया सीधा किसानों के खाते में जाता क्योंकि पिछले वर्ष किसानों द्वारा गन्ना मिलों को 110 करोड़ कु० गन्ना सप्लाई किया गया था जिससे उत्तर प्रदेश के किसानों को 3400 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ। ज्ञापन में कहा है की अब नया सत्र शुरू हो चुका है वर्ष 2023-24 लेकिन अभी तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का भाव घोषित नही किया गया है, जबकि पड़ोसी राज्य हरियाणा में इस वर्ष का गन्ना मूल्य 387/ रू0 कुन्तल स्वंय पंजाब में 391/-रू0 कुन्तल निर्धारित किया जा चुका है लेकिन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अभी तक इस सत्र का गन्ना मूल्य निर्धारित नही किया गया है जिससे किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है, अतः हमारा आपसे अनुरोध है कि अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश सरकार भी गन्ने का दाम वर्ष 2023-24 के लिए अबिलम्व घोषित करे।
किसानो ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उ०प्र० सरकार द्वारा अविलम्ब गन्ना मूल्य निर्धारित नही किया गया तो किसान आन्दोलन करने को बाध्या होगें।इस दौरान महेन्द्र सिंह यादव जिला अध्यक्ष / प्रदेश संयोजक मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह प्रमोद कुमार वर्मा तहसील अध्यक्ष तिलहर सुखपाल सिंह जिला प्रवक्ता शिशुपाल सिंह जिला प्रभारी राम रहीस अध्यक्ष खुदागंज तह० उपा० तिलहर अनिल कुमार क्रान्ति सिंह जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अनिल कुमार वर्मा तह उपा० तिलहर नेत्रपालमौर्य ब्लाक अध्यक्ष जगपाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।