लखनऊ :प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाएगा और विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। 12 दिवसीय युवा उत्सव का समापन 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर किया जाएगा।
युवा उत्सव में मैराथन दौड़, संगीत प्रतियोगिता, मीम प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, संक्षिप्त वीडियो, पोस्टर मेकिंग, योग एवं ध्यान इत्यादि के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि इन कार्यक्रमों को सभी विद्यालय अनिवार्य रूप से आयोजित करें। जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। इंटरनेट मीडिया पर प्रतियोगिताओं की फोटो पोस्ट की जाएंगी। 23 जनवरी को प्रदेश भर में जिला मुख्यालय स्थित केंद्रीय विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।