लखनऊ।उत्तर प्रदेश में कहीं भी ट्रांसफार्मर फुंकने की स्थिति में हर हाल में उसे 24 घंटे के अंदर बदला जाए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो संबंधित कर्मियों की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश बुधवार को पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने शक्ति भवन में आयोजित समीक्षा बैठक में दिए।उन्होंने कहा कि झटपट पोर्टल पर कोई मामला लंबित न रहे। आवेदनों का शीघ्र निस्तारण करते हुए सबको कनेक्शन देना सुनिश्चित करें।
समय सीमा का ध्यान रखें।


यूपीपीसीएल के अध्यक्ष ने कहा कि- खराब ट्रांसफार्मर को बदलने में समय सीमा का विशेष ध्यान रखें। ट्रांसफार्मर फुंकने पर तुरंत वहां दूसरा भेजें। ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त न हो इसके लिए भी पूरी सावधानी बरती जाए। अनुरक्षण में लापरवाही के कारण विद्युत व्यवस्था बाधित नहीं होनी चाहिए।निर्देशित किया कि जितनी बिजली दें, उतना राजस्व वसूलें। ओवरलोडिंग की शिकायत नहीं आनी चाहिए। बैठक में कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार, सभी डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक समेत अन्य कॉन्फ्रेंसिंग में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *