सहसवान/बदायूं : संघटक राजकीय महाविद्यालय सहसवान में प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी के दिशा निर्देशन में स्वामी विवेकानंद जयंती ‘राष्ट्रीय युवा दिवस ‘ पर लाइव प्रसारण दिखाया गया । प्राचार्य डॉ गुरुदीप सिंह उप्पल जी ने विवेकानंद जी के जीवनवृत्त एवं उनके कार्यों पर चर्चा करते हुए छात्रों को उनके जीवन से सीख लेने व उनके बताए मार्ग पर चलने को कहा।’ राष्ट्रीय युवा दिवस पर दिखाये जाने वाले लाइव प्रसारण को भी दिखाया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नवीन, डॉ सौरभ नागर, डॉ आलोक दीक्षित, डॉ रजनी गुप्ता, डॉ सुरजीत सिंह मौर्य,डॉ राजेश सिंह डॉ, ब्रह्मस्वरूप, डॉ सूर्य प्रताप गौतम, डॉ शुभ्रा माहेश्वरी सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा और छात्र छात्राओं ने साथ में बैठकर लाइव प्रसारण भी देखा।
छात्र छात्राओं में सबा, रुबीना, अर्पिता,अमन, फैजान,अंशिका आदि ने अत्यंत मन से माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा दिया जाने वाला उद्बोधन सुना व सराहा एवं प्राचार्य जी के द्वारा बताए गए विवेकानंद के जीवन व विचारों पर अमल करने की शपथ ली। कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभ्रा माहेश्वरी ने किया।
✒️ Alok Malpani Editor in chief. (MD News Bareilly Zone)