**संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान,शेरकोट (बिजनौर)। अमरोहा के दो लोगों को लूट का बहना बना दो लाख रुपये हड़पने की साजिश करना भारी पड़ गया। पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने और रुपयों को हड़पने की साजिश करने के आरोप में दोनों को गिरफ्तार कर चालान किया है।मालिक सुहैल खान की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट कायम की है। जिला अमरोहा के धनौरा थाने के मोहल्ला हैबतपुर चौधरियान निवासी देवेंद्र पुत्र हेम सिंह, मोंटी पुत्र जयपाल सिंह ने पुलिस को 12 जनवरी शाम छह बजे सूचना दी कि उन्हें उनके मालिक सुहैल खान निवासी हैबतपुर चौधरियान धनोरा जनपद अमरोहा ने 1,91,450 रुपये देकर छोटा हाथी से शेरकोट से अंडे खरीदने भेजा था। लेकिन जब वह शेरकोट खो बैराज के पुल के पास पहुंचे तो वहां पर पांच बाइकों पर सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोक ली और डरा धमका कर उनसे 1,91, 450 रुपये की नकदी, दो मोबाइल फोन लूट लिए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। अन्य लोगों से पूछताछ की और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत हुई। एसओ ने बताया कि जब पुलिस ने सूचना देने वालों से सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने सब कुछ उगल दिया। दोनों ने स्वीकार किया कि उनके मन बेईमानी आ गई थी। उन्होंने रुपये हड़पने की यह योजना बनाई। पुलिस ने दोनों आरोपियों की निशानदेही पर हाईवे किनारे स्थित एक पेट्रोल पंप के निकट छिपा कर रखी गई नकदी और दोनों मोबाइल फोन बरामद किए। मालिक सुहैल खान की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान किया है।