सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि चित्रकूट जनपद के मऊ ब्लॉक के रजिस्टार ऑफिस के अन्दर दलालों का रहता है बोलबाला, बाहर से ही सेटिंग कर नाम बदलवाकर किया जा रहा फर्जी रजिस्ट्री।। यहां तक ही नही,रजिस्टार बाबू अमित श्रीवास्तव का मऊ से हुआ 4 बार ट्रांसफर, लेकिन मऊ में ऐसी कौन सी जादू की छड़ी मिल गई है की मऊ छोड़ने का नाम ही नही ले रहे है, गजब हालत है मऊ रजिस्टार बाबू अमित श्रीवास्तव का, जहा आम जनमानस से मानक फीस से अधिक लेकर उगाहा जा रहा बड़े पैमाने पर धन ।।
रजिस्टार बाबू अमित श्रीवास्तव को आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है किसके शह पर हो रही कालाबाजारी, एक कहावत है, सैया भय कोतवाल तो अब डर कहे का।।
वही एक मामला आया सामने चित्रकूट मऊ तहसील अंतर्गत रजिस्ट्री ऑफिस में नाम बदलकर रजिस्ट्री करने का चल रहा खेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामप्यारी नाम की महिला ने शीला बनकर की रजिस्ट्री224 एअर प्रियंका भार्गव पत्नी हेमंत भार्गव को अगर करवाई जाए जांच तो हो सकता है बड़ा खुलासा
अपने आप को धर्मनगरी कही जानें वाली प्रभु श्री राम की कर्मनगरी चित्रकूट में आखिरकार ऐसे ही चलता रहेगा रावण राज्य, क्या कोई भी नही है जो ऐसे भ्रष्ट अधिकारीयों पर कस सके अपना शिंकजा।
चित्रकूट मण्डल हेड शारदा भारतीय की रिपोर्ट