.नाबालिक किशोर का संदिग्ध परिस्थिति में शव मिलने से परिजनों का जताई हत्या की आशंका वहीं पुलिस घटना को सुसाइड मान रही है
.शाहजहांपुर के थाना क्षेत्र तिलहर के हथगांव के रहने वाले नाबालिग किशोर विनयसक्सेना उर्फ सूरज का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे लटकता शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप, बताया जा रहा घटना डीजे को बंद कराने को लेकर हुई है तो वहीं शव मिलने के बाद मृतककेबड़ेभाई का आरोप गांव के रहने वाले व्यक्ति नवीन, रामकुमार, संजय, टेनी और अर्जुन आदि लोग मेरे भाई को रात घर पकड़ ले गए जिसके बाद आरोपियों ने विनय को कमरे में बंद कर मारा पीटा जिसकी सूचना परिजनों को मिली तब परिजनों ने आरोपियों के घर जाकर छुड़ा कर लेकर आए और मृतक के भाई ने यह भी बताया कि आरोपियों ने धमकी दी थी कि उनको 24 घंटे के अंदर जान से मार देंगे,जिसके बाद आरोपियों ने इस घटना को अंजाम दिया है, जहां एक तरह इस घटना के बाद मृतकों के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तो वहीं पुलिस घटना को नया मोड दे रही है पुलिस इस घटना को सुसाइड मान रही है ।बैरहाल घटना स्थल पर तत्काल पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
वाइट. मृतक का भाई




