सभी किसान भाइयों से निवेदन है कि आप सभी द्वारा लगाई गई फसलें अगले 15 से 20 दिन में पक कर बिल्कुल तैयार हो जाएंगी। इसलिए अपने-अपने खेतों पर लगे ट्रांसफार्मर के आसपास लगभग 10X10 फिट तक सफाई व्यवस्था कर दें ताकि किसी भी प्रकार से इलेक्ट्रिसिटी फॉल्ट होने पर बिजली के तारों निकलने वाली चिंगारी से आपकी खड़ी फसल को कोई नुकसान ना पहुंचे।
रिपोर्टर रहीम अंसारी
मूड़ा खजुहा ( कुकरा )
