ब्रेकिंग न्यूज
जनपद –सिद्धार्थनगर (यू.पी)
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता
मो०.6307598658
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा चलाये जा रहे अभियान “आपरेशन क्लीन” के तहत सुश्री प्राची सिंह पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के क्रम में सिद्धार्थ अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशन में आज दिनांक 05.02.2024 को, अरुण कान्त सिंह क्षेत्राधिकारी बांसी, श्यामनरायण राजस्व निरीक्षक एवं बृजेश पाठक आर0आई0 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सिद्धार्थनगर की गठित कमेटी द्वारा 11 मोटरसाइकिल तथा 01 जीप कुल 12 वाहनो की नीलामी थाना जोगिया उदयपुर परिसर में विधि सम्मत तरीके से करायी गयी । जिससे कुल नीलामी की धनराशि मय GST कुल ₹1,29,800/- का राजस्व प्राप्त हुआ । जिसको राजकीय कोषागार में जमा कराया जायेगा ।
