संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान
धामपुर। गुरूवार को एसडीएम रितु रानी के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। जांच टीम को धामपुर में आरएसएम तिराहा स्थित आशीर्वाद नर्सिंग होम में अल्ट्रासाउंड मशीन अवैध ढंग से मिली। टीम ने जब अस्पताल के संचालकों से मशीन के कागज उपलब्ध कराने का कहा तो वह इधर उधर देखने लगे। टीम ने मौके पर ही अल्ट्रासाउंड को सील कर दिया। इसके बाद टीम ने अफजलगढ़ में एम्स अस्पताल पर ताला जड़ सील कर दिया। आरोप है कि अस्पताल किसी अन्य चिकित्सक के नाम संचालित होता पाया गया। जबकि मौके पर अन्य अप्रशिक्षित चिकित्सक मरीजों की जांच करते हुए मिला। टीम ने जब चिकित्सक उसे दस्तावेज मांगें तो वह पसीना पसीना हो गया। टीम ने अस्पताल को पूरी तरह से सील कर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। टीम में एसीएमओ देवी दास, विनोद कुमार, अवनीश कुमार आदि रहे।