संवाददाता:- मोहम्मद फैज़ान
यूपी के बिजनौर में एक सिपाही अपने ही थाने में अरेस्ट हो गया. रिश्वत लेने के आरोप में उसे अरेस्ट किया गया है. उसने पूछताछ के नाम पर दो युवकों को उठाया था. फिर छोड़ने के नाम पर उनसे 50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी से की. एसपी ने जांच के बाद मामले में एक्शन लिया।
पूरा मामला मामला बिजनौर के चांदपुर थाने का है. जहां सिपाही ने दो युवकों को पूछताछ के नाम पर उठाया था. बाद में छोड़ने के नाम पर दोनों से 50 -50 हजार रुपये की रिश्वत मांगी. जिसका ऑडियो युवकों के पिता ने एसपी को सौंपा. जिसके बाद एसपी ने मामले की जांच के आदेश दिए. जांच में दोषी पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम का मुकदमा दर्ज कराया गया. साथ ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि थाना चांदपुर के जलीलपुर चौकी क्षेत्र में तैनात राजन नाम का सिपाही गांव रवाना के दो युवकों वाहिद और तोहीद को उठाकर थाने ले आया था. सिपाही राजन द्वारा इन दोनों के घर वालों से 50-50 हजार रुपये की मांग की गई थी.