निंन्दूरा बाराबंकी स्वाट/सर्विलांस व थाना बड्डूपुर की संयुक्त पुलिस टीम ने बीती 29 जनवरी 2024 को ज्वेलर्स के साथ हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए 02 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लुटेरों के कब्जे से लूटे गए जेवरात, नकदी, घटना में प्रयुक्त कार व मोटर साइकिल एवं तमंचा मय कारतूस बरामद करते हुए जेल भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी सी.एन. सिन्हा ने बताया कि दिनांक 29.01.2024 को वादी प्रान्जुल सिंह पुत्र श्री मनोज सिंह उर्फ नरेन्द्र सिंह निवासी मोहल्ला बेलदारी टोला थाना महमूदाबाद जनपद सीतापुर द्वारा थाना बड्डूपुर पर सूचना दी गयी कि दिनांक 29.01.2024 की शाम उनके पिता नरेन्द्र सिंह थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान को बन्द करके मोटरसाइकिल से बैग में सोने-चांदी के आभूषण लेकर वापस आ रहे थे कि तभी डफरपुर चौराहे के पास दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके पिता की मोटरसाइकिल में लात मारकर गिरा दिया एवं मारपीट करके आभूषण से भरा बैग छीन कर भाग गये।घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना के अनावरण एवं संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। इसी क्रम में स्वाट/सर्विलांस व थाना बड्डूपुर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा साक्ष्य संकलन व डिजिटल डेटा की मदद से घटना का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 09.02.2024 को 02 शातिर लुटेरों कल्लन उर्फ विजय पाल पुत्र जगत पाल व झबरा उर्फ आनन्द मौर्या पुत्र राम सुमिरन मौर्या निवासीगण कैबिनेटगंज, बंदरियाबाग गेट नम्बर-212 थाना गौतमपल्ली जनपद लखनऊ को काजीबेहटा पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से 610 ग्राम सफेद धातु के जेवर, 2910/- रुपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल नम्बर UP 41 EB 5716 (कूटरचित नम्बर) व इण्डिगो कार UP 32 DN 4440 तथा 01 अदद अवैध तमंचा .12 बोर मय 02 अदद जिन्दा कारतूस .12 बोर बरामद किया गया।पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्तगण का एक गैंग है जो लूट की घटनाएं कारित करते है। गिरफ्तार अभियुक्तगण एक साथ लखनऊ में दिहाड़ी का काम करते हैं। उसी दौरान गिरफ्तार अभियुक्तगण की जान पहचान ओपी उर्फ ओम प्रकाश रावत व नरेन्द्र लोनिया से हो गयी एवं नरेन्द्र लोनिया द्वारा बताया गया कि उसके यहां मनोज उर्फ नरेन्द्र सिंह थाना बड्डूपुर क्षेत्रान्तर्गत स्थित अपनी ज्वैलरी की दुकान से आभूषण लेकर प्रतिदिन घर आता- जाता है। जिसके बाद अभियुक्तगण ने आपस में योजना बनाई और योजनाबद्ध तरीके से दिनांक 29.01.2024 को नरेन्द्र लोनिया और ओपी उर्फ ओमप्रकाश चोरी की मोटर साइकिल से तथा अभियुक्तगण कल्लन उर्फ विजय पाल व झबरा उर्फ आनन्द मौर्या कार से बड्डूपुर आये और शाम को जब मनोज दुकान बन्द कर बैग लेकर मोटरसाइकिल से जा रहे थे तो डफरपुर चौराहे के पास सुनसान जगह पर नरेन्द्र लोनिया व ओपी उर्फ ओमप्रकाश उपरोक्त ने मनोज की मोटरसाइकिल में लात मारकर गिरा दिया तथा मार पीट कर मनोज से बैग छीन कर फरार हो गए। वांछित अभियुक्तगण ओपी उर्फ ओम प्रकाश रावत व नरेन्द्र लोनिया की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा प्रयास किये जा रहे है।

रिपोर्ट: दीपक कुमार वर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *