रिपोर्ट:वीरेश सिंह

उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर के गांव गुर्थना में किसानों ने बदली सोंच गुलाब बा गेंदा की खेती करने का किया इरादा किसानों ने कहा की गाय और सांड इतने पैदा हो चुके हैं की किसान की कमर टूटी जा रही है और सरकार हाथ पर हाथ रखकर बैठी है हमारी गाय माता इतना जो है कि फसल को नष्ट कर रही हैं कि उसके लिए कुछ किसानों का कहना है कि हम 1 घंटे के लिए घर पर खाना खाने के लिए आए तब भी हमारी गाय माता हमको बर्बाद करने में कसर नहीं छोड़ती और इसके बीच ही हमारी फसल को नष्ट करके बर्बाद कर देती हैं इसलिए किसानों ने रख बदल दिया है गुलाब बा गेंदा की तरफ किसानों का कहना है कि यूपी में ऐसे ही जंगल राज चलता रहा तो एक दिन दाने-दाने को मोहताज हो जाएंगे किसान और कहां से पैदा होगा अनाज यह गाय माता हमको जीने नहीं दे रही हैं इसलिए किसानों ने मन बनाया बना लिया है की गुलाब की खेती बा गेंदा क्यों ना किया जाए किसानों का कहना है कि जो गन्ना 50 कुंटल का निकल रहा था आज वह 20 कुंटल का प्रति बीघा में निकल रहा है गन्ना केवल गाय माता की देन है हम लोग इतना अच्छा फसल में लागत लगा कर पैदा करते हैं लेकिन 1 घंटे में उसे नष्ट कर देतीं हैं गाय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *