उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहांपुर में ददरौल 136 विधानसभा घमासान उपचुनाव को लेकर प्रक्रियाएं हुई तेज कोई तो कंबल बांट रहा है और कोई कह रहा है की जनता मेरे साथ है ऐसे में क्या कहा जा सकता है चुनाव के बारे में जनता को बेवकूफ बना रहे हैं नेता जब जनता नेता के सामने अपनी बात रखते हैं तो नेता चुपचाप हो जाते हैं गायों माता को लेकर बात करते हैं तो नेता एक भी नहीं बोलता है जनता का कहना है कि हमारी गाय माता हमको रात दिन सोने से मजबूर करती हैं और रात दिन हम लोग खेतों में पड़े रहते हैं हमारे फैसले नष्ट कर रही हैं लेकिन इस पर जनता का कहना है कि नेता इस पर कोई जवाब नहीं देता है और हम लोगों को मसीहा बना लेता है कहता है मैं जनता के साथ हूं लोगों का कहना है कि जैसे बरसात में मेंढक निकलते हैं वैसे ही नेता चुनाव में निकलते हैं जब चुनाव आता है तभी नेता दिखाई देते हैं उसके बाद में कोई नेता दुख दर्द या परेशानी पुछने नहीं आता है यह सब नेता बरसाती मेंढक है।