ब्रेकिंग न्यूज

जनपद –सिद्धार्थनगर (यू.पी)
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता
मो०.6307598658

बढ़नी रेलवे स्टेशन चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट

सिद्धार्थनगर जनपद के बढ़नी अमृत भारत योजना के तहत चयनित बढ़नी रेलवे स्टेशन का बीते मंगलवार को डीआरएम के निरीक्षण के दौरान क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने रेलवे स्टेशन के निर्माण में खामियों से अवगत कराया था बावजूद इसके मामला आज भी जस का तस है।
नगर पंचायत बढ़नी बाजार एवं अगल बगल के क्षेत्र वासी व समाजसेवियो द्वारा संबंधित कार्यदाई संस्था पर प्रधानमंत्री के जीरो टॉलरेंस के नीति की जमकर धज्जियां उड़ाते हुए निर्माण कार्य घोर भ्रष्टाचार का चढ़ा भेंट स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य की जांच कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। लोगों का आरोप है कि सिद्धार्थ नगर बढ़नी सहित ये पूरा तराई क्षेत्र भूकंपीय जोन में आता है। इसके बावजूद इसके भूकम्प रोधी रेलवे स्टेशन का निर्माण नहीं किया जा रहा है। भविष्य में किसी प्रकार का हादसा होने पर जिम्मेदार कौन होगा? लोगों ने मानक से विपरीत बालू सीमेंट की मिलावट कर निर्माण कार्य जोरो पर किए जाने का भी आरोप लगाया है बावजूद इसके विभाग के उच्चाधिकारी आखिर मौन क्यों हैं जिसे लेकर तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है। क्षेत्रियजनो ने निर्माण कार्य में आनन फानन में महीन बालू व टूटे फूटे पुराने ईटो की दीवाल बना कर मानक विहीन पूराने निकाले गये और खराब से खराब कम्पनी का नया छड़ छत की ढलाई किए जाने से दीवाल की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया गया है। कार्यदाई संस्था द्वारा वर्क आईडी बोर्ड न लगाए जाने के कारण जनता को आज भी कार्य की लागत आदि के बारे में कोई जानकारी नहीं है। जिससे भ्रष्टाचार की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। गौरतलब है कि बीते मंगलवार को निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने कार्य विवरण का बोर्ड नहीं लगाए जाने की गलती को स्वीकार करते हुए शीघ्र लगाने की बात कही थी, लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने से लेकर आज तक वर्क आईडी बोर्ड नही लगाया गया जिसे लेकर जनता में भ्रम के साथ ही आक्रोश व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed