बहराइच के दो खिलाड़ियों ने रोशन किया जिले का नाम।

बनारस मे हो रही 5वीं नेशनल क्वान की डो चैंपियनशिप का रविवार को समापन हो गया। कोईराजपुर स्थित एक स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में 18 राज्यों के 800 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इसमें यूपी की टीम ने कुल 48 स्वर्ण पदक जीत कर पहला स्थान हासिल किया। प्रदेश की टीम की ओर से बहराइच के क्वान की डो एकेडमी के 2 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बहराइच क्वान की डो एसोसिएशन के अध्यक्ष इसरार अली ने बताया कि सीनियर वर्ग में मोहम्मद ताहिर शफीक व मोहम्मद सलमान ने कांस्य पदक जीता। इस मौके पर बहराइच क्वान की डो अध्यक्ष इसरार अली और एसोसिएशन के सदस्य व एडवोकेट सिकंदर तववाब आदि मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियो को बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

रिपोर्ट-अब्दुल मजीद खान
बहुआयामी समाचार
बहराइच

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *