मोहित कुमार

लखीमपुर खीरी

नीमगांव थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी बेहजम का मामला, जहां पर एक नाबालिक बच्चे ने एक गजब कारनामा कर दिखाया और रातों-रात 20 परिवारों का रास्ता बंद कर दी विवाद काफी पुराना बताया जा रहा है जिसके चलते एक बार चर्चा में आए थे चौकी प्रभारी प्रभात गुप्ता लोगों ने बताया की चौकी प्रभारी ने नाबालिक बच्चे का चालान कर दिया लेकिन आज वही नाबालिक बच्चा 20 परिवारों के लिए बना बाधित रातों-रात 20 परिवारों को निकालने के लिए आम रास्ते का खड़ंजा उखाड़ कर और दीवार खड़ीं कर दी सुबह जब मोहल्ले के लोगों ने देखा तो मोहल्ले का नक्शा ही कुछ अजीब दिखा जिस रास्ते से लोगों का निकलना होता था उसी रास्ते पर रात भर में दीवार कैसे खड़ीं हो गई लोगों ने बताया की ग्राम प्रधान व विकासखंड के उच्च अधिकारियों द्वारा, यह रास्ता करीब दो-तीन माह पहले ही बनवाया गया है जिस पर ग्राम प्रधान ने खड़ंजा लगाया था लेकिन वही खड़ंजा नाबालिक लड़के ने अपने पिता के साथ मिलकर खड़जा उखाड़ कर अपने घर में रख लिया और सरकारी संपत्ति का नुकसान किया बल्कि 20 परिवारों का भी आवागमन रोक दिया अब देखना यह है की 20 परिवारों का कौन बनता है मसीहा कौन दिलवाता है इन 20 परिवारों को रास्ता मामला छुट भैया लोग मैनेज कराने में लगे हैंजिन लोगों को उस दिन चौकी प्रभारी का नाबालिक के चालान करने का शिकवा था अब देखते हैं की किस कानून के तहत उस नाबालिक पर दर्ज होता है मुकदमा या फिर 20 परिवारों को तहसील प्रशासन दिलवाता है रास्ता अब तक कोई भी उच्च अधिकारी नहीं पहुंचा उन 20 परिवारों का दर्द जानने के लिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed