रिपोर्ट – ब्यूरो रजनीश कुमार
औरैया – अजीतमल तहसील क्षेत्र में चारो परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम रहे। उप जिलाधिकारी अजीतमल रामअवतार ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट के तौर पर तीन विद्यालय की जिम्मेदारी मिली जिसमे जनता इंटर कॉलेज अजीतमल में दोनो पालियों में 600 विद्यार्थियों में पहली पारी में 14 अनुपस्थित रहे 586 उपस्थित रहे।
,दूसरी पारी600 में 29 अनुपस्थित 571 उपस्थित रहे,जनता महाविद्यालय अजीतमल की दोनों पारियों में 480 विद्यार्थियों में पहली पाली में 18 अनुपस्थित 462 उपस्थित रहे दूसरी पाली में 27 अनुपस्थित 453 उपस्थित रहे और सिंह वाहनी महाविद्यालय आदमपुर में दोनों पारियों में 480 पहली पारी में 18 अनुपस्थित 462 उपस्थित और दूसरी पारी में 19 अनुपस्थित 461 उपस्थित रहे। जबकि मुरादगंज स्थित जिला पंचायत इंटर कॉलेज मैं 384 विद्यार्थी में पहली पारी में 18 अनुपस्थित रहे 366 उपस्थित रहे दूसरी पारी में 12 अनुपस्थित 372 उपस्थित रहे। अजीतमल में पुलिस परीक्षा के लिए चार सेंटर बनाए गए थे । चारों सेंटरों पर सकुशल परीक्षा संपन्न कराई गई।
उप जिलाधिकारी अजीतमल ने बताया कि अजीतमल तहसील में यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा सकुशल संपन्न कराई गई। जहा मानक के अनुरूप तैयारियां पूर्ण की गई थी। उन्होंने बताया कि कमरों में सीसीटीवी कैमरे, साफ सफाई, पेय जल व्यवस्था और आने-जाने की व्यवस्था सहित बाउंड्री वॉल आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि शासन के द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जाएगा उपद्रवियों पर कार्रवाई की जाएगी परीक्षा को सफल बनाने के लिए पुलिस प्रशासन के पुख्ता इंतजाम रहे किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई।क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा ने बताया कि चारों केंद्रों की परीक्षा सफल हुई, संबंधित फोर्स चारों केंद्रों पर मौजूद थी। ला इन ऑर्डर की किसी तरह की कोई समस्या नहीं है।