परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों के आनलाइन हाजिरी का राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थ नगर ने किया विरोध,प्रदर्शन
ब्रेकिंग न्यूज
जनपद –सिद्धार्थनगर (यू.पी)
रिपोर्ट – सूरज गुप्ता
मो०.6307598658
ब्लाक संसाधन केन्द्र डुमरियागंज में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धा र्थनगर के जिला मन्त्री/ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शिक्षकों ने आनलाइन हाजिरी का विरोध किया।इस अवसर पर राकेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि यह आदेश पूर्णतः अतार्किक और अव्यवहारिक है।जब तक शिक्षको की सभी मांगे मान नहीं ली जाती हैं तब तक,हम किसी भी प्रकार के आनलाइन कार्य का बहिष्कार करेंगे।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिला मंत्री/ ब्लॉक अध्यक्ष राकेश कुमार पान्डेय ने कहा कि शिक्षकों के हितों के लिए आर0, एस0, एम0, हमेशा लड़ाई लड़ता रहा है।
मागों में समय से जनपद के अन्दर व बाहर स्थानांतरण, पदोन्नति, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, प्रतिकर अवकाश, मानक के अनुसार शिक्षक, सीसीएल, मेडिकल, बच्चों के नाम काटने का अधिकार, टैबलेट उपयोग हेतु विभागीय सिम कार्ड, अर्ध दिवस पर अवकाश, विभागीय सहयोग, गैर शैक्षणिक कार्य से मुक्ति,
इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के पदाधिकारी शेष राम यादव, रामसिंह पाल, इश्तियाक अहमद, राकेश यादव,