श्रम कार्ड एवं सरकारी योजनाओं की जन जागृति के लिए भाजपा (श्रम प्रकोष्ठ )ने गाजीपुर में किया सम्मेलन. डॉ गीता रानी

रोहित सेठ

गाजीपुर देवकली गांव में श्रम कार्ड एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं की जन जागृति के लिए एक सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश संयोजक अनिल पांडे काशी क्षेत्र ने श्रमिकों को श्रम कार्ड और विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता डॉक्टर गीता रानी उत्तर प्रदेश संयोजक श्रम प्रकोष्ठ (काशी क्षेत्र )ने कहा कि श्रम कार्ड योजना माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने इस भावना से बनाया है कि पैसे के अभाव में कोई व्यक्ति भूख ना सोए किसी बच्चे की पढ़ाई ना छूटे कोई भी गरीब व्यक्ति रोड पर ना सोए। आयुष्मान योजना आवास योजना मेधावी छात्र योजना कन्या विवाह योजना का लाभ इसी उद्देश्य को लेकर के श्रम कार्ड धारकों को दिया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नीलेश दुबे जिला संयोजक धर्मेंद्र पांडे उत्तर प्रदेश सह प्रभारी (काशी क्षेत्र )विकास अग्रवाल उत्तर प्रदेश मीडिया प्रभारी (काशी क्षेत्र) सर्व चंद्र राम (प्रधानजी ) जिला सह प्रभारी एवं प्रभाकर तिवारी जिला प्रभारी नीलम जी अभिषेक चौबे प्यारे लाल प्रसाद ने श्रम कार्ड के फायदे बताएं। मंच का संचालन और धन्यवाद ज्ञापन महेश चौबे ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *