ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 का कार्यक्रम संपन्न

रोहित सेठ

निवेशको को अंगवस्त्रम एवं ओडीओपी के विशिष्ट उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया

ओडीओपी एवं जीआई प्रोडक्ट के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाए गए

    वाराणसी। ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी @ 4.0 का कार्यक्रम सोमवार को कमिश्नरी ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया तथा 19 निवेशकगण को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के कर कमलों से अंगवस्त्रम एवं ओडीओपी के विशिष्ट उपहार भेंट

कर उनको सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारम्भ में उमेश कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाराणसी मण्डल द्वारा अपने स्वागत उद्बोधन में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण, निवेशकों/उद्यमियों तथा अधिकारीगण का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए जनपद में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के अन्तर्गत एमओयू के जीबीसी – 4.0 में 130 निवेशकों द्वारा रू0 15358 करोड़ का निवेश तथा 44216 रोजगार सृजन के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से अवगत कराया गया।
श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय विभाग, उ0प्र0 अनिल राजभर द्वारा अपने उद्बोधन में उत्तर प्रदेश में कानून एवं व्यवस्था की तारीफ की गयी तथा उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक एअरपोर्ट तथा यायातात के सुगमता एक्सप्रेस वे तथा विभाग में 37 कानून को खत्म किया गया के सम्बन्ध में बताया गया। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रवींद्र जायसवाल ने अपने उद्बोधन में उद्यमियों को आर्थिक स्वतंत्रता सेनानी की संज्ञा से विभूषित करते हुए देश की अर्थ व्यवस्था को वैश्विक अर्थव्यवस्था में पांचवे स्थान में पहुंचाने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उनके द्वारा उद्यमियों के कार्य में सुगमता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा उठाये गये विभिन्न कदमों जैसे—वीडीए विभाग में विकास शुल्क में कमी, भू-उपयोग परिवर्तन, विद्युत सुरक्षा एवं अग्नि शमन की अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में सरलीकरण के बारे में बताया गया। हंसराज विश्वकर्मा, सदस्य, विधान परिषद, उ0प्र0 द्वारा अपने उद्बोधन में निवेशकगण को जनपद में निवेश करने पर शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी। उपस्थित अतिथिगण एवं निवेशकगण के द्वारा लखनऊ में आयोजित ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के मुख्य कार्यक्रम के सजीव प्रसारण को देखा गया एवं मंत्री अवस्थापना एवं औद्यागिक विकास, उ0प्र0 एवं मुख्यमंत्री के विचारों को सुना गया। अंत में प्रधानमंत्री ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन में भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अर्थव्यवस्था के विकास के लिए उठाये गये कदमों की चर्चा की गयी तथा विश्वास जताया कि विगत 7 वर्षो में प्रारम्भ हुए तथा हासिल किये गये आर्थिक विकास को यह ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह और भी गति प्रदान करेगा।
इस कार्यक्रम में पूनम मौर्या, अध्यक्ष, जिला पंचायत, डा० नीलकण्ठ तिवारी, विधायक, विधानसभा दक्षिणी, पद्मश्री से सम्मानित डा० रजनीकान्त, राजेश भाटिया, राष्ट्रीय सचिव, आई० आई०ए०, कमलाकांत पाण्डेय, अजित सिंह बग्गा, मनोज मद्धेशिया, नीरज पारीख, पीयूष अग्रवाल, आदि उद्यमी एवं निवेशकगण तथा मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, मोहन कुमार शर्मा, उपायुक्त उद्योग उपस्थित रहे।
जनपद मुख्यालय पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में विधानसभा वाराणसी उत्तरी एवं कैण्ट हेतु कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अतिरिक्त विधानसभा क्षेत्र
रोहनिया हेतु राजकीय आईटीआई, करौंदी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रोहनिया सुनील पटेल, प्रधानाचार्य, राजकीय आईटीआई एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र पिण्डरा हेतु विकास खण्ड पिण्डरा में आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधानसभा क्षेत्र दक्षिणी हेतु काशी विद्यापीठ विकास खण्ड आयोजित कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख एवं खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे। विधान सभा शिवपुर हेतु विकास खण्ड चिरईगांव में आयोजित कार्यक्रम में सदस्य राज्यसभा दर्शना सिंह, विकास खण्ड अधिकारी आदि उपस्थित रहे। विधानसभा अजगरा में आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि राणा सिंह चौहान, पूर्व ब्लाक प्रमुख त्रिभुवन नारायण सिंह, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे। विधानसभा सेवापुरी हेतु विकास खण्ड सेवापुरी में आयोजित कार्यक्रम में रामविलास पटेल, विधायक प्रतिनिधि एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों के प्रति धन्यवाद के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
जनपद वाराणसी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 के अन्तर्गत कुल 496 निवेशकों द्वारा रू0 105702 करोड़ का निवेश प्रस्तावित करते हुए एमओयू हस्ताक्षर किया गया। जिससे 138383 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इन्वेस्ट यू०पी० द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा उपलब्ध कराये गये सूचना के आधार पर 123 एमओयू जीबीसी – 4.0 हेतु शार्टलिस्टेड हुई है, जिनकी प्रस्तावित निवेश धनराशि रू0 15046 करोड़ है तथा रोजगार सृजन की सं० 43640 है। ये प्रस्ताव धरातल पर उतरने हेतु तैयार है। 10 करोड़ से ऊपर के 81 प्रस्ताव है, जिनका प्रस्तावित निवेश धनराशि रू0 14904 करोड़ है और रोजगार सृजन की सं० 42369 है, इन निवेशकों को लखनऊ के मुख्य कार्यक्रम में प्रतिभाग करना है। इसके अतिरिक्त शेष 42 प्रस्ताव ऐसे है, जिनकी प्रस्तावित निवेश धनराशि रू0 10 करोड़ से कम है, को जनपद स्तरीय कार्यक्रम में प्रतिभाग करना है, जिनकी कुल प्रस्तावित निवेश धनराशि रू0 142 करोड़ है तथा रोजगार सृजन की सं0 1271 है।
इस अवसर पर ओडीओपी एवं जीआई प्रोडक्ट के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *