रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कृषि विज्ञान एवं तकनीकी संकाय भैरव तालाब परिसर में गुरुवार को उ.प्र. सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम हुआ। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुनील पटेल, विधायक, रोहनिया ने छात्रों को कृषि के क्षेत्र में मोबाइल की अहम उपयोगिता व महत्व के बारे में बताया। मुख्य अतिथि पूनम मौर्या, जिला पंचायत अध्यक्ष, वाराणसी ने छात्रों को सरकार की हितकारी व कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया।
इससे पहले अतिथिद्वय ने द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन डॉ. प्रेमचन्द सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन परिसर प्रभारी डॉ. सुरेंद्र कुमार सिंह यादव ने किया। इस मौके पर डॉ. ओ.पी. सिंह, डॉ. बलवंत कुमार सिंह, डॉ. विशाल कुमार, डॉ. महेश कुमार श्रीवास्तव, शैलेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।