रिपोर्ट:- मोहम्मद फैज़ान
सहसपुर। गोल्डन रेस्टोरेंट सहसपुर द्वारा आयोजित एस वाई जी सहसपुर व एनसीसी कांठ के बीच खेली जा रही 5 मैचों की गोल्डन T20 सीरीज का आज फाइनल मुकाबला नाला ग्राउंड सहसपुर में खेला गया जिसमें एस वाई जी सहसपुर ने एन सी सी कांठ को 3-2 से हराकर सीरीज को अपने नाम किया बात करें सीरीज की तो इससे पहले दोनों टीमें आपस में चार मुकाबले खेलकर 2-2 की बराबरी पर थीं लेकिन आज एस वाई जी ने एनसीसी को हराकर सीरीज को अपने नाम किया गोल्डन रेस्टोरेंट सहसपुर की ओर से जीतने वाली टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया सीरीज के आखिरी मुकाबले में एनसीसी कांठ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया और एस वाई जी सहसपुर के सामने 7 विकेट खोकर 163 रनों का लक्ष्य रखा लक्ष्य का पीछा करने उतरी एस वाई जी टीम ने 6 विकेट खोकर 17.2 ओवर में ही न सिर्फ मैच को बल्कि सीरीज को भी अपने नाम कर लिया प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे साद उर्फ छम्मन ने 59 रनों की एक शानदार पारी खेली प्लेयर ऑफ़ द सीरीज रहे विकास बिश्नोई ने 170 रनों की शानदार पारी खेली साथ ही 8 विकेट चटकाएं सीरीज में रिहान याकूब अनूप अहलावत व दो बार विकास विश्नोई प्लेयर ऑफ द मैच रहे प्लेयर ऑफ़ द सीरीज व प्लेयर ऑफ़ द मैच खिलाड़ियों को राजा सहसपुरी द्वारा ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया गोल्डन रेस्टोरेंट के ऑनर मौहम्मद अरमान का कहना है कि वह रेस्टोरेंट की ओर से समय-समय पर इस तरह की सीरीज का आयोजन करते रहेंगे ताकि आने वाले समय में खिलाड़ियों का हौसला अफजाई हो और वह सहसपुर का नाम देश दुनिया में रोशन करें।