रिपोर्ट:फैसल ताहिर


शाहजहांपुर।थाना निगोही पुलिस को मिली बड़ी कामयावी। निगोही पुलिस द्वारा दो नफर अभियुक्त गण को डोडा छिलका सहित गिरफ्तार।
शासन की मंशानुरूप एवं श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थो के आदान प्रदान , क्रय विक्रय की रोकथाम के विरूद्ध कार्यवाही करने के सम्बन्ध में चलाये गये अभियान के क्रम में श्री संजय कुमार पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के पर्यवेक्षण व श्री अमित कुमार चौरसिया क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना निगोही पुलिस टीम को बडी कामयाबी हासिल हुई।


दिनांक 24.02.2024 की को प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह थाना निगोही के नेतृत्व मे थाना निगोही की पुलिस टीम द्वारा , तिराहे से करीब 20 कदम की दूर वहद ग्राम उदयपुर कटैय्या से अभियुक्त गण 1.रजी पुत्र स्व0 लल्ला, 2.हनीफ उर्फ गट्टे पुत्र स्व0 अली अहमद निवासीगण ग्राम तालगांव थाना निगोही जिला शाहजहांपुर के कब्जे से दो प्लास्टिकी की बोरी में एक बोरी में 4.250kgm व दूसरी बोरी में 4.100 kgm डोडा छिलका बरामद किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त गण के विरूद्ध थाना हाजा पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी ।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
1.रजी पुत्र स्व0 लल्ला निवासी ग्राम तालगांव थाना निगोही जिला शाहजहांपुर
2.हनीफ उर्फ गट्टे पुत्र स्व0 अली अहमद निवासी ग्राम तालगांव थाना निगोही जिला शाहजहांपुर
अभियुक्त के विरुद्द पंजीकृत अभियोग

  1. मु0अ0सं0 88/2024 धारा 8/15 N.D.P.S. Act. थाना निगोही जिला शाहजहांपुर
    अभियुक्त हनीफ उर्फ गट्टे का आपराधिक इतिहास
  2. मु0अ0सं0 232/21 धारा 3/5/8 गौवध अधि0 थाना निगोही शाह0पुर
  3. मु0अ0सं0 460/21 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना निगोही शाह0पुर
  4. मु0अ0सं0 493/21 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना निगोही शाह0पुर
  5. मु0अ0सं0 88/2024 धारा 8/15 N.D.P.S. Act. थाना निगोही जिला शाहजहांपुर
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
  6. प्रभारी निरीक्षक श्री अशोक कुमार सिंह थाना निगोही जिला शाहजहांपुर
  7. व0उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र कुमार थाना निगोही जिला शाहजहांपुर
  8. हे0का0 380 अजमेर सिंह थाना निगोही जिला शाहजहांपुर
  9. का0 414 पूरनपाल थाना निगोही जिला शाहजहांपुर
  10. का0 2509 दीपू शर्मा थाना निगोही जिला शाहजहांपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *