रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी।बाबा श्याम खाटू वाले का स्वयं संचालित श्री खाटू श्याम फागुन महोत्सव दो दिवसीय 9मार्च व 10मार्च को मनाया जाएगा ।इसी सन्दर्भ में आज लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता मारवाड़ी युवक संघ के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान ने की। प्रदीप तुलस्यान व सुशील लोहिया ने संयुक्त रूप से बताया कि 30वां फागुन महोत्सव श्री बालाजी उपवन महमूरगंज में 9मार्च व 10मार्च को बड़े धूमधाम से महोत्सव मनाया जाएगा ।
9 मार्च शनिवार को सायंकाल 4:30 बजे ज्योति प्रचलन से होगा।
तत्पश्चात संगीतमय सुंदरकांड का पाठ संजय पुजारी द्वारा पढ़ा जायेगा रात्रि 8:00 बजे से सुमधुर भजनों का कार्यक्रम। जी जिसमें श्री श्याम बाल मंडल एवं सुविख्यात कलाकार राकेश बावरिया द्वारा भजन गंगा प्रवाहित की जाएगी जो रात्रि 10:00 बजे तक अविरल चलती रहेगी। रात्रि में प्रभु को स्वामणि प्रसाद का भोग लगेगा भक्तों में वितरण होगा।
दूसरे दिन 10 मार्च को उत्सव का शुभारंभ प्रातः 11:30 बजे पर होगा। भजनों की फागण की मस्ती के साथ गंगा प्रवाह श्री राणी सती श्याम भक्त मंडल श्री श्याम मंडल व भरत सराफ अनूप सराफ कृष्ण दधिच द्वारा भजनों का रस पान भक्तों को कराएंगे ।सायंकाल 5:00 बजे बाबा श्याम की विशाल निशान शोभायात्रा महमूरगंज स्थित बालाजी उपवन से निकाली जाएगी।शोभायात्रा में आगे आगे ज्योत चलेगी। डमरु वादन के साथ बैंड बाजे की धुन के बीच 2100 भक्त महिलाएं पुरुष श्याम निशान लेकर चलेंगे। रथ पर श्री श्याम प्रभु की रंग बिरंगी फूलों से झांकी सजाई जाएगी सुरेश तुलस्यान ने बताया कि शोभा यात्रा महमूरगंज रथयात्रा गुरूबाग होते हुए लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर पहुचेगी।जहां भक्तों द्वारा प्रभु के चरणों में निशान अर्पण किए जायेंगे।। , मंदिर में प्रभु की आरती उतारी जाएगी।प्रभु चालीसा पढ़ा जायेगा तत्पश्चात प्रभु को भोग लगा भक्तों में वितरण किया जायेगा।
कार्यक्रम में समाज की संस्थाएं मारवाड़ी युवक संघ श्री श्याम मंडल मारवाड़ी युवा मंच गंगा, वरुण,अन्नपूर्णा,बालसखा परिषद, की सदस्य भाग लेगी।
बैठक में सभी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।