रिपोर्ट:मोहम्मद फैज़ान

बिजनौर।जलीलपुर / चांदपुर। क्षेत्र के जलीलपुर में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैट के आदेश पर सैकडो किसान अपने अपने टैक्टरो के साथ इक्ठा हुए । यहां लगभग 50 ट्रैक्टरो के साथ अन्य वाहन भी ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए । भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने चांदपुर मेरठ मार्ग पर ट्रैक्टरों को दिल्ली की तरफ मुंह कर खड़ा करके विरोध जताया । किसानों ने एम एस पी कानून समेत विभिन्न मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की। किसानों का आरोप है कि 2 वर्ष से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद सरकार ने किसानों के साथ हुए समझौते को लागू नहीं किया है। किसानों ने कहा कि तानाशाह सरकार किसानों का दमन कर रही है किसानों को उनकी फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है अभी तक पिछले आंदोलन के समय दर्ज मुकदमों की वापसी नहीं हुई है किसान अन्नदाता है सरकार किसानों को ना भूले
किसानो ने कहा कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो किसान दिल्ली की तरफ कुच करने से पीछे नहीं रहेंगे। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जसवंत सिंह नामधारी, युवा जिला उपाध्यक्ष वरुण गुर्जर, युवा तहसील अध्यक्ष चरण सिंह, युवा तहसील उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, युवा ब्लॉक अध्यक्ष जस्सी सिद्धू, तहसील उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, कुलदीप शर्मा, प्रताप सिंह,गुरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह शमशेर सिंह, नदीम अहमद आदि के साथ सैकड़ो किसान मौजुद रहे । सुरक्षा की दृष्टि से सीता मठ चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार के साथ भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image