रिपोर्टर:- मोहम्मद फैज़ान

मुरादाबाद। हवाई सफर का 10 साल का इंतजार 10 मार्च को आखिरकार खत्म हो जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी आजमगढ़ एयरपोर्ट से मुरादाबाद समेत पांचों नए हवाई अड्डों का उद्घाटन करेंगे। मुरादाबाद से पहली फ्लाइट लखनऊ के लिए होगी जिससे आसपास के शहरों को आने जाने मे काफी आसानी होगी और बिजनौर वासियों को इसका बहुत अधिक लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से पहले आजमगढ़ में रविवार को यूपी के सीएम योगी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुरादाबाद में भी कार्यक्रम के लाइव प्रसारण को लेकर व्यवस्थाएं बना ली गई हैं। जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की बैठक सोमवार या मंगलवार को हो सकती है।
इसमें 10 मार्च को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा सभी से साझा की जाएगी। इसके बाद 10 मार्च को सुबह 10:25 बजे मुरादाबाद से लखनऊ के लिए 19 सीटर विमान उड़ान भरेगा। ज्ञात हो कि मूंढापांडे हवाई पट्टी को हवाई अड्डे के रूप में विकसित करने का एमओयू प्रदेश सरकार व एएआई के बीच 2014 में साइन हुआ था।
इसके बाद देरी, घोटाला, निलंबन, एनओसी समेत कई बाधाएं आईं और उड़ान की उम्मीदों को पंख लगने में एक दशक लग गया। तमाम बाधाओं को पार कर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को 17 नवंबर 2023 को लाइसेंस मिला।
अगले साल शुरू हो जाएगी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की प्रकिया
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है कि मुरादाबाद, चित्रकूट, अलीगढ़, आजमगढ़ व श्रावस्ती हवाई अड्डों से उड़ान जल्द शुरू होगी। पोस्ट में बताया गया है कि मुरादाबाद, अलीगढ़, आजमगढ़, श्रावस्ती एयरपोर्ट का क्षेत्रफल 1250 वर्ग मीटर है। जबकि चित्रकूट हवाई अड्डे का क्षेत्रफल 1542 वर्ग मीटर है। यदि रनवे की बात करें तो मुरादाबाद हवाई अड्डे का रनवे 2112 मीटर है और अन्य चारों हवाई अड्डों से बड़ा है। यहां का रनवे 30 मीटर चौड़ा है।


किराया ट्रेन जितना, समय आधे से भी कम
मुरादाबाद से लखनऊ तक सड़क मार्ग से यात्रा करने में सात घंटे का समय लगता है। वहीं ट्रेन से छह घंटे लगते हैं। ऐसे में विमान सेवा लोगों के समय को बचाएगी। 30 से 40 मिनट पहले चेक इन करना होगा। आप घर से हवाई अड्डे तक पहुंचने का कुल समय भी मिला लें ढाई घंटे में मुरादाबाद से लखनऊ पहुंच जाएंगे। किराये की घोषणा भी इसी सप्ताह कर दी जाएगी। फिलहाल कहा जा रहा है कि मुरादाबाद से लखनऊ तक का किराया दो हजार रुपये से कम हो सकता है। इतना ही किराया ट्रेनों के फर्स्ट एसी कोच में लगता है। इस खबर को सुनकर नगर वासियों मै खुशी का माहौल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *