रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी। पूर्व मंत्री एवं शहर दक्षिणी के विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी ने बुधवार को सेवा सदन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का शिलान्यास किया। आदि विश्वेश्वर वॉर्ड में पुरोहितों ने मंत्रोच्चार के बीच पूजन कराया। डॉ तिवारी ने नींव की ईंट रखकर शिलान्यास करने के पश्चात शिलापट का अनावरण किया।
पूर्व मंत्री डा. नीलकंठ तिवारी ने कहा कि वाराणसी की दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहले से संचालित हैं। लेकिन सभी के पास अपना भवन नहीं था। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किराए के भवनों में संचालित थे, जिनकी बिल्डिंग भी अब जर्जर होने लगी है। जनता को स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए हम सभी अस्पतालों को अपना भवन देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के कोनिया, जैतपुरा एवं बेनिया का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो चुका है। राजघाट का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माणाधीन है। आदि विश्वेश्वर वार्ड में शिलान्यास के बाद तेज गति से काम चलेगा। यह पांचवा अस्पताल होगा, जिसे अगामी दिनों में अपना भवन मिलेगा। वहीं क्षेत्र के छठवें अस्पताल को भी शीघ्र भवन देने की तैयारी में हैं, स्वास्थ्य विभाग जमीनों का चिह्नांकन कर रहा है। जल्द ही क्षेत्र का हर अस्पताल अपनी बिल्डिंग में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देगा। इस दौरान कई कार्यकर्ता और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।