रिपोर्ट:रोहित सेठ
वाराणसी। समाज कार्य संकाय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को कलाम इंस्ट्यिूट ऑफ सोशल वर्क एण्ड डेवलपमेंट एक्शन, वाराणसी के सौजन्य से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते हुए संकायाध्यक्ष प्रो. एम.एम. वर्मा ने लैगिंक असमानता एवं भेद भाव के प्रति सभी का ध्यान आकृष्ट किया तथा महिलाओं के सर्वागीण विकास के लिए उनके सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के समाज कार्य विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनूप भारतीय रहे।
सम्मान समारोह में समाज कार्य विभाग की प्रो. वन्दना सिन्हा, प्रो. भावना वर्मा, प्रो. शैला परवीन, प्रो. निमिषा गुप्ता एवं शभारती कुरील का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पांचों सम्मानित की गई महिला शिक्षकों ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए अपने जीवन की परिस्थितियों, संघर्षों एवं सफलता की कहानी बताई तथा छात्र-छात्राओं को प्रेरणा दी कि जीवन में कितने भी संघर्ष एवं प्रतिकूल परिस्थितियां क्यो न हों, हमें अपने ध्येय के प्रति सतत संघर्ष करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।
इस मौके पर प्रो. संजय ने कहा कि महिलाओं के द्वारा अपने पूरे जीवनकाल में झेली जाने वाली विभिन्न कठिनाइयों का उल्लेख किया। संचालन भारती कुरील एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ. चन्द्रशेखर सिंह ने किया।