जिलाधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 ओमप्रकाश सिंह व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा धर्मगुरुओं एवं अन्य गणमान्य लोगों के साथ जनपद आगामी रमजान, ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया आदि त्यौहारों एवं कार्यक्रमों को सकुशल व शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में बुधवार को बैठक आयोजित की। डीएम ने कहा कि कोई भी शोभा यात्रा या धार्मिक जुलूस बिना अनुमति से न निकाला जाए। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की छोटी मोटी घटना की जानकारी डीएम एसएसपी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को प्राथमिकता के तौर पर उपलब्ध कराई जाए, क्योंकि किसी बड़ी समस्या की शुरुआत छोटे तौर से ही होती है और फिर वह समस्या विकराल रूप ले लेती है। अधिकारी समस्या का तत्काल समाधान निकालें। मुझे खुशी है कि मुझे ऐसे जनपद में काम करने का मौका मिला है जो बहुत ही शांतिप्रिय है। जनपद बदायूं की जनता को बेहद अमन चैन पसंद है और पहले से भी मिलजुल कर त्योहारों को मनाती आ रही है। इसी प्रकार से ही आगे भी गंगा जमुनी तहजीब का परिचय देते हुए सभी त्यौहार शांति पूर्वक व भाई चारे के साथ मनाई जाएं। किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो तत्काल प्रभाव से मामले को संज्ञान में लाएं जिससे समय रहते मामले को सुलझाया जा सके।

एसएसपी ने जनपद में किसी भी प्रकार की नई परंपरा को शुरू होने नहीं दिया जाएगा। पुरानी परंपराओं के आयोजनों के लिए  अनुमति ली जाए। अनुमति को बहुत ही आसान तरीके से दे दी जाएगी। इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। सरकार द्वारा दिए गए आदेशों से अवगत कराया जाएगा जिसके अंतर्गत त्योहारों अथवा कार्यक्रमों को आयोजित किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि हम बदायूं की जनता के अभारी हैं कि अब तक किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं हुआ है और यहां की जनता अमन पसंद है। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था कायम करना हमारी जिम्मेदारी है। त्योहारों को प्रेम स्वभाव से मनाएं जिससे अन्य लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। प्रशासन की ओर से जो भी व्यवस्था है पहले की जाती रही हैं उनमें यदि किसी प्रकार की कमी महसूस होती है तो संज्ञान में लाएं व्यवस्था समय से उपलब्ध की जाएगी। कोरोना के कारण 2 वर्षों से त्योहारों को ठीक से नहीं मनाया गया है इस वर्ष त्योहारों को  शान्ति के माहौल में मनाएं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोविड-19 का पालन भी किया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी सिटी प्रवीण सिंह चौहान एवं एसपी आरए सिद्धार्थ वर्मा, सीओ सिटी आलोक मिश्रा सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।

✍️ ब्यूरो रिपोर्ट आलोक मालपाणी बदायूं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *