रिपोर्ट:गुरदीप सिंह
औरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद् चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी अजीतमल राम मोहन शर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में राजकुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अजीतमल औरैया के नेतृत्व में दिनाँक 11 मार्च को थाना अजीतमल पर ट्रक चालक जसवीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी दारापुर थाना सदर मोगा जिला मोगा पंजाब व ट्रक चालक के सह-अभियुक्त चोर पंजीकृत हुआ था।
प्र०नि० राजकुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए माल व मुल्जिमान की शीघ्र अति शीघ्र बरामदगी/गिरफ्तारी के लिए थाना स्थानीय पर टीमें गठित की गयी गठित टीमों द्वारा पतारसी सुरागरसी करते हुए सोमवार/मंगलवार को करीब 02.05 बजे रात्रि को अभियुक्तगण मो0 इब्राहिम पुत्र मो0 अगनू निवासी वार्ड नं0-16 मोहल्ला दयालपुर थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 38 वर्ष, आबिद खान पुत्र पीरबक्स निवासी ग्राम सैनपुर पोस्ट बखरिया थाना कोतवाली औरैया जनपद औरैया उम्र करीब 35 वर्ष, पिन्टू उर्फ कपिल तिवारी पुत्र स्व० गिरिजाशंकर तिवारी निवासी कश्यपनगर थाना कल्यानपुर जनपद कानपुर नगर को सिद्धिविनायक होटल से थोड़ा आगे थाना क्षेत्र अजीतमल के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से 09 अदद ट्रक के टायर, चार ट्रक रिम बरामद हुए। अभियुक्तगण उपरोक्त के कब्जे से टायर व रिम बरामदगी के आधार मुकदमा दर्ज किया गया। उपरोक्त में नामजद अभियक्त जसवीर सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी दारापुर थाना सदर मोगा जिला मोगा पंजाब जो बादस्तूर फरार चल रहा है जिसकी शीघ्र अति शीघ्र गिरफ्तारी के लिए थाना स्थानीय पर टीमें गठित कर लगातार पतारसी सुरागरसी जारी है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।