रिपोर्ट:गुरदीप सिंह
औरैया। विकास भवन सभागार ककोर औरैया में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के द्वारा पोषण पखवाड़ा काठ सुभारम्भ किया गया, जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि पोषण पखावाड़ा के अन्तर्गत दिनांक- 23 मार्च 2024 तक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा, मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर पोषण वैन को जनपद में रवाना किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी बीरेन्द्र कुमार के द्वारा पोषण पखवाड़ा के आयोजन एवं गतिविधियों के सम्बन्ध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी।
उक्त कार्यक्रम में 02 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की गयी व 02 बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया, कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना कार्यालय औरैया शहर, औरैया ग्रामीण एवं भाग्यनगर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित हुई। कार्यक्रम में अनिल कुमार-जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अभिषेक कठेरिया-बाल विकास परियोजना अधिकारी बिधूना/भाग्यनगर व सुधा त्रिपाठी, अनुपमा श्रीवास्तव, सीमा चौधरी, संध्या यादव, छाया, प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी/मुख्य सेविकाऐं, समस्त ब्लॉक समन्वयक इत्यादि विभागीय कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।