शाहजहांपुर।थाना खुदागंज पुलिस को मिली बडी कामयाबी।दिनांकः-09.03.24 को थाना खुदागंज क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम कुरगाँव के जंगल में गौ तस्करो द्वारा गौकशी घटना का थाना खुदागंज पुलिस द्वारा गौ तस्कर गिरोह का किया पर्दाफाश। गिरफ्तार किये गये दो अभियुक्तों के पास से 02 नफर अभियुक्त 02 अदद तमंचे 315 बोर, 03 खोखा कारतूस 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 रेती लोहा (छुरी को तेज करने वाली), एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर लाल रंग व दो मोबाईल फोन हुये बरामद।
दिनांक 09.03.2024 को थाना खुदागंज क्षेत्रान्तर्गत स्थित ग्राम कुरगाँव के जंगल गौ तस्करो द्वारा गौकशी की घटना की गई थी इस घटना के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर दिनांक 10.03.2024 को मु0अ0स0 98/2024 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश बनाम 06 नामित व 10- 15 अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत हुआ था । मुकदमा उपरोक्त की विवेचना प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है । श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक जनपद शाहजहांपुर द्वारा उक्त घटना का सफल अनावरण करने हेतु तत्काल टीम गठित की गयी थी । श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन व श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्यवेक्षण व श्री प्रयांक जैन क्षेत्राधिकारी तिलहर नेतृत्व मे थाना खुदागंज पुलिस द्वारा दिनांक 13.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश मय उ0नि0 राजेन्द्र सिंह ,उ0नि0 दिनेश चन्द्र मय हमराहीगण के भ्रमण क्षेत्र व तलाश वाँछित वारण्टी, रोकथाम गौकशी अपराधीगण मे मामूर थे तो जरिए मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि कमलापुर नहर पट्टी के पास गौ तस्करो के द्वारा एक गौवंशीय छोटे पशु को काटने के उद्देश्य से डाल रखा है मुखबिर की इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय टीम के ब्रीफ कर मय फोर्स के कमलापुर पुलिया से 600 मीटर चिरचिरा की तरफ उन गौ तस्करो की तरफ बढे तो देखा एक गौवंशीय पशु जमीन पर गौ तस्करो ने गिरा रखा था जिसके पैर रस्सी से बँधे हुए थे गौ तस्कर अपने अपने हाथ मे लिये छूरो को पैना कर रहे थे और काटने की तैयारी कर रहे थे हम पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियो की घेराबंदी करते हुए बुलंद आवाज से ललकारा कि आप लोग पुलिस के घेरे मे है आप लोग आत्मसमर्पण कर दे तो गौ तस्करो द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने नियत से अंधा धुन्धा फायर किये एक फायर का0 2781 रोहित के बाये बाजू मे लगा जिससे का0 2781 रोहित घायल होकर गिर गया । उसके बाद हम पुलिस वालो द्वारा अत्मरक्षा एंव सुरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग मे अभियुक्तगण मुन्ना उर्फ शकील पुत्र चमन निवासी ग्राम रसियाखानपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उम्र करीब 26 वर्ष 2. निसार पुत्र महमूद खाँ निवासी ग्राम लडैते थाना बीसलपुर पीलीभीत उम्र करीब 40 वर्ष घायल हो गये एंव मानव जीवन को दृष्टिगत रखते हुये घायल का0 2781 रोहित व अभियुक्तगण 1 मुन्ना उर्फ शकील पुत्र चमन निवासी ग्राम रसियाखानपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उम्र करीब 26 वर्ष 2. निसार पुत्र महमूद खाँ निवासी ग्राम लडैते थाना बीसलपुर पीलीभीत उम्र करीब 40 वर्ष को उ0नि0 विनीत कुमार मय हमराहीगण के सुपुर्द कर वास्ते प्राथमिक उपचार हेतु मौके से सीएचसी कटरा रवाना किया । उपचार जारी है । पुलिस पार्टी द्वारा 5 राऊन्ड फायरिंग किया गया । मौके से अभियुक्त उपरोक्त दोनो अभियुक्त ने पूछताछ से दिनांक 09.03.2024 को रात्रि की घटना अपने 05 साथियो के साथ कारित करना बताया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरणः-
- मुन्ना उर्फ शकील पुत्र चमन निवासी ग्राम रसियाखानपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उम्र करीब 26 वर्ष
- निसार पुत्र महमूद खाँ निवासी ग्राम लडैते थाना बीसलपुर पीलीभीत उम्र करीब 40 वर्ष
बरामदगी/गिरफ्तारी स्थल/घटना का दिनांक व समयः
कमलापुर पुलिया से चिरचिरा की तरफ (नहर पटरी के किनारे )
दिनांक 13.03.2024 समय 23.50 बजे ।
बरामदगी का विवरण - फर्द बरामदगी 02 अदद तमंचे 315 बोर,
- 03 खोखा कारतूस 315 बोर मय 05 जिन्दा कारतूस 315 बोर
- 01 लकड़ी का गुटका,
- 03 रस्सी,
- 01 चापड लोहा,
- 03 छुरी लोहा,
- 02 रेती लोहा (छुरी को तेज करने वाली),
- 01 टार्च
- एक अदद मोटरसाइकिल पल्सर लाल रंग
- दो मोबाईल फोन
घायल अभियुक्तः - मुन्ना उर्फ शकील पुत्र चमन निवासी ग्राम रसियाखानपुर थाना बीसलपुर जिला पीलीभीत उम्र करीब 26 वर्ष
- निसार पुत्र महमूद खाँ निवासी ग्राम लडैते थाना बीसलपुर पीलीभीत उम्र करीब 40 वर्ष
पंजीकृत अभियोग का विवरणः- - मु0अ0स0 98/2024 धारा 3/5/8 गौ हत्या निवारण अधिनियम उत्तर प्रदेश बनाम मुन्ना उर्फ शकील आदि
- मु0अ0स0 99/2024 धारा 379 भादवि बनाम मन्ना आदि
अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहासः-
1.मु0अ0सं0 825/2020 धारा 379 भादवि थाना काँट जनपद शाहजहांपुर
2.मु0अ0सं0 164/2020 धारा 379/411 भादवि थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर
3.मु0अ0सं0 203/2020 धारा 307 भादवि थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर
4.मु0अ0सं0 204/2020धारा 3/25/27 आर्म एक्ट थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर - मु0अ0सं0 344/2024 धारा 379/411 भादवि थाना खुदागंज जनपद शाहजहाँपुर
- मु0अ0सं0 350/2020 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना खुदागंज जनपद शाहजहांपुर
7 मु0अ0सं0 673/2020 धारा 379 भादवि थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर
8 मु0अ0सं0 75/2020 धारा 379/411 भादवि थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत
9.मु0अ0सं0 75/2022 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत
10.मु0अ0सं0 76/2020 धारा 307 भादवि थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत
11.मु0अ0सं0 77/2020 धारा 3/5/25/27 आर्म एक्ट थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत
12.मु0अ0सं0 178/2019 धारा 3/5/8 गोवध अधिनयिम थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत
13.254/2021 धारा 8/20 एन0डी0पी0एस एक्ट थाना बीसलपुर जनपद पीलभीत - मु0अ0सं0 257/2023 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 120 भादवि थाना बथरी चैनपुर बरेली
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः - प्रभारी निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह
- उ0नि0 राजेन्द्र सिंह
- उ0नि0 दिनेश चन्द्र
- हे0का0 240 मौ0 सलीम
- का0 2781 रोहित
- का0 2047 विषु मलिक
- का0 2041 सावन मलिक
- का0 2681 रविन्द्र
घायल पुलिस कर्मी - का0 2781 रोहित कुमार