रिपोर्टर:- मोहम्मद फैज़ान

बिजनौर। होली, माह-ए-रमजान और लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर पुलिस अफसरों ने मंथन किया। शांति व्यवस्था बरकरार बनाए रखने के लिए दिशा निर्देश दिए गए।
एडीजी बरेली जोन और डीआईजी ने आगामी त्योहार और लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समीक्षा की। एडीजी ने शांति व्यवस्था बनाएं रखने के दिशा निर्देश दिए और कहा कि त्योहारों पर कोई नई परंपरा की शुरूआत न हो। मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ाई जाएं।


एडीजी बरेली जोन पीसी मीना और डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी गुरुवार दोपहर बिजनौर पुलिस लाइन पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में सभी सीओ और थाना प्रभारियों की बैठक ली। एडीजी ने कहा कि थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में होलिका दहन स्थल का भौतिक सत्यापन करें। असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई की जाएं। होलिका दहन को लेकर कोई नई परम्परा नहीं पड़नी चाहिए और पांच सालों से लम्बित विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर कराया जाए। त्यौहारों पर निकलने वाले जुलूसों के मार्ग का पहले ही निरीक्षण करते हुए मेला स्थलों, मन्दिरों आदि पर भी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएं। उन्होंने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने को कहा।
सोशल मीडिया पर रखें विशेष निगरानी।
एडीजी ने होली एवं रमजान माह के चलते सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन करने के निर्देश दिए। कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। पुलिसकर्मी लगातार जिलेवासियों से संवाद बनाएं।
लाइसेंसी असलहा जमा करने में लाएं तेजी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कार्य योजना तैयार करें। लाइसेंसी असलाह के जमा करने में तेजी लाए। इस दौरान एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी, एएसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल, सीओ सिटी संग्राम सिंह, नजीबाबाद देश दीपक, धामपुर सर्वम सिंह समेत सभी सीओ और थाना प्रभारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *