रिपोर्टर:- मोहम्मद फैज़ान
धामपुर। जानकारी के अनुसार खांरी कुआ के निकट हुरियारों ने गैर समुदाय के युवक और बाइक सवार दो महिलाओं के ऊपर उन्हें रोककर रंग डाल दिया। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद धामपुर पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू की है।
थाना क्षेत्र के गांव जमालपुर आलम निवासी दिलशाद पुत्र सत्तार ने बताया कि वह 23 मार्च को करीब तीन बजे अपनी अम्मी और बहन को धामपुर में डॉक्टर से दवाई दिलाने के लिए ले जा रहा था। इस दौरान खांरी कुआ के पास सात-आठ लड़कों ने उन्हें रोक लिया और रंग डाल दिया। विरोध करने पर उसे और उसके परिवार की महिलाओं के साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं से छेड़खानी भी की गई। वहीं, इस मामले की वीडियो वायरल हो जाने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने गंभीरता से लिया और धामपुर पुलिस को वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी युवकों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।