धूमधाम से निकली मां गवरजा की भव्य शोभायात्रा।

रोहित सेठ

बाराणसी गवरजा माता उत्सव समिति की ओर से सोमवार को गोलघर स्थित काशी गोशाला से मां गवरजा को शोभायात्रा निकाली गई। रथारूढ़ गणपति देव तो दूसरे रथ पर मां गणगौर की झांकी सजाई गई। शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ ही ढोल-तासे और वाद्ययंत्रों की धुन पर श्रद्धालु थिरके। गीत- भजनों के साथ ही जयतोष से पूरी राह गुजाते रहे।

राधा-कृष्ण की रास रचाते मनोरम क्षाकी और फूलों की होली ने मन मोहा। नंदी पर सवार भोलेनाथ स्वरूप ने भावविभोर किया।
यात्रा बुलानाला, नीचीबाग, चौक बांसफाटक, गोदौलिया
पर पहुंचने पर मारवाड़ी सेवा समिति एवं राजस्थान ब्राह्मण मंडल के संयुक्त तत्वाधान में सुरेश तुलस्यान श्री नारायण खेमका गोकुल शर्मा वेद मूर्ति शास्त्री महेश झुनझुनवाला प्रदीप केजरीवाल विनय चौधरी महेश पोद्दार विजय मिश्रा संजय ढाचोरिया सुनील शर्मा पिंटू शर्मा ने मां गवरजा की गंगा की तर्ज पर महा आरती उतारी। मंत्री रविंद्रर जायसवाल मैहर अशोक तिवारी व संयोजन समिति के अध्यक्ष दीपक बजाज मंत्री पवन कुमार अग्रवाल का माल्यार्पण कर स्वागत किया व पुष्प वर्षा कर भक्तों में प्रसाद वितरण किया व गिरिजाघर होते हुए लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन के आगे शोभायात्रा का स्वागत संस्था के अध्यक्ष प्रदीप तुलस्यान प्रधानमंत्री मनोज जाजोदिया महेश चौधरी मनीष गिनोडिया ने पुष्प वर्षा की ।व शरबत पिलाया लक्ष्मीकुंड स्थित श्याम मंदिर पहुंची। श्री श्याम मंडल द्वारा शोभायात्रा में आई गवरजा माता की मूर्ति रखी गई वहां राजस्थानी व हरियाणवी समाज को युवतियों ने उनकी पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया
उधर, लक्सा स्थित मारवाड़ी समाज भवन में गंगा शाखा की सखियों ने मां गणगौर की पूजा अर्चना की तत्पश्चात महिलाओं ने नृत्य प्रस्तुत किया और साथ हाथों में मेहंदी और सोलह सिंगार कर सिधारा मनाया और हाउजी भी खेला। ठंडई व स्वादिष्ट व्यंजन का लुत्फ उठाया।सभीऔर गणगौर शोभायात्रा का स्वागत किया संस्थाध्यक्षा स्मिता लोहिया सचिव विनीता प्रसाद मेघा यादुका का मनीषा अग्रवाल अलका पोद्दार, कृष्णा चौधरी मीता मरोलिया चंदा सवाईका सुनीता सोनू अग्रवाल सारिका खेतान, आदि थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

preload imagepreload image