रिपोर्ट:फैसल ताहिर

शाहजहांपुर। अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में श्री मनोज कुमार अवस्थी, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) व श्रीमान क्षेत्राधिकारी पुवायां जनपद शाहजहाँपुर के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी व रोकथाम अवैध शराब/शस्त्र बिक्री-निर्माण एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम/गश्त के दौरान आज दिनाँक 22.04.2024 को थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

थाना बण्डा पर दिनांक 20.04.2024 को वादी श्री जगदीश पुत्र रामदयाल नि0 लहा थाना पूरनपुर पीलीभीत द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0-294/2024 धारा 498ए/304बी भादवि व 3/4 दहेज अधि0 बनाम ओमिन्दर आदि 07 नफर पंजीकृत होकर विवेचना श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पुवायां द्वारा की जा रही है। विवेचनात्मक कार्यवाही से मुकदमा उपरोक्त में धारा 315 भादवि की वृद्धि की गयी तथा प्रकरण की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय पुवायां जनपद शाहजहांपुर द्वारा प्रेषित तहरीर गिरफ्तारी के क्रम में नामजद अभि0 ओमिन्दर उर्फ ओविन्दर पुत्र नरेश कुमार नि0ग्राम देवकली थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर आदि की अतिशीघ्र गिरफ्तारी हेतु एक टीम का गठन किया गया। मुखबिर की सूचना/निशादेही पर अभियुक्त ओमिन्दर उर्फ ओविन्दर उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताकर बण्डा –बिलसंडा रोड देवकली तिराहा कस्बा बण्डा से आज दिनांक 22.04.2024 को समय 11.30 बजे पकड लिया। पकडे जाने पर नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो इसने अपना नाम ओमिन्दर उर्फ ओविन्दर पुत्र नरेश कुमार नि0ग्राम देवकली थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर बताया। अभियुक्त उपरोक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1- ओमिन्दर उर्फ ओविन्दर पुत्र नरेश कुमार नि0ग्राम देवकली थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,

अपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0-294/2024 धारा 498ए/304बी/315 भादवि व 3/4 दहेज अधि0 बनाम ओमिन्दर उर्फ ओविन्दर उपरोक्त आदि।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1-श्री राकेश कुमार मौर्य प्रभारी निरीक्षक बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
2-उ0नि0 जयचन्द गिरि थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
3-मु0आ0 400 अजय राना थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
4-का0 731 जरनैल सिंह थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *