ग्रिनटेक इनवारमेन्ट प्रा० लि० कचरा प्लांट करसड़ा द्वारा ठेकेदारों को 5 मांह से नहीं किया जा रहा हैं। ठेकेदारो ने की जिलाधिकारी से मुलाकात।
रोहित सेठ
वाराणसी।ग्रिनटेक इनवारमेन्ट प्रा० लि० कचरा प्लांट करसड़ा वाराणसी जिसका प्रधान कार्यालय लेक टाउन कलकत्ता मे है जिसके डायरेक्टर रमाकान्त वर्मन करसड़ा प्लांट के मैनेजर आलोक कुमार सिंह है इन लोगो ने गाड़ियो को कम्पनी मे कूड़ा निस्तारण हेतू किराये पर लगवाया परन्तु 5 महिने से उपरोक्त गाड़ियों के मालिक को भुगतान नही किया मांग करने पर कम्पनी से पैसा न आने का बहाना बनाता रहा अब प्रार्थी गण के पास इतनी धनराशि नही बची की ड्राइवर का वेतन व गाडी की मरम्मत व किस्त जमा कर सके हम लोगों ने कम्पनी के मैनेजर आलोक कुमार से धनराशी की,मॉग करने पर कहाँ कि आप लोग अपनी गाड़ी कही और लगा लिजिये कम्पनी मे विवाद चल रहा है। मैनेजर ने होली तक का आश्वासन दिया था की होली तक भुगतान कर दिया जाएगा उसके बावजूद भी अब तक कोई भुगतान नहीं किया गया और गाड़ियां भी कंपनी से हटा दी गई । अब हम सभी के आगे भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है इस संदर्भ में हम लोगों ने नगर आयुक्त और जिलाधिकारी वाराणसी को भी पत्रक दिया था लेकिन कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई, इस संदर्भ में आज फिर हम लोगों ने वाराणसी के जिलाधिकारी महोदय को पत्रक सौंपा ।अब हम लोग का प्रशासन एवं सरकार से यह अनुरोध है कि हमारा भुगतान जल्द से जल्द कराया जाए । अगर हमारा भुगतान नहीं होता है तो हम सारे लोग अनिश्चितकालीन धरना देने के लिए बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपने वालों में नन्दू सिंह यादव, संतोष यादव, प्रदीप सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह,मो मुस्तफा व महेंद्र सोनकर शामिल रहे।