भाजपा केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन को लेकर दक्षिणी की बैठक संपन्न।

रोहित सेठ

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी करेंगे कार्यालय का उद्घाटन।

प्रत्येक मंडलों से 500 की संख्या में पार्टी ने किया आह्वान।

वाराणसी 22 अप्रैल। वाराणसी लोकसभा के केंद्रीय कार्यालय के उद्घाटन को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को विधानसभाओं में बैठक संपन्न किया।
नीचीबाग पार्टी कार्यालय में आयोजित दक्षिणी विधानसभा की बैठक में बोलते हुए महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय ने कहा कि प्रत्येक मंडलों से 500 कार्यकर्ता माननीय अमित शाह जी द्वारा उद्घाटन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि मोतीझील प्रांगण में सभा, शुभम लान में पार्किंग तथा शगुन लान में कार्यकर्ताओं के निमित्त स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
विधायक व पूर्व मंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय अमित शाह के द्वारा उद्घाटन का नियत समय के पूर्व कार्यक्रम स्थल पर सभी कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने मंडल पदाधिकारी, पार्षद व पार्षद प्रत्याशी, शक्ति केंद्र संयोजक, बूथ समिति, पन्ना प्रमुखों से टोपी और पटका पहनकर कार्यक्रम स्थल में जाने का आह्वान किया।
 बैठक का संचालन महानगर उपाध्यक्ष व संयोजक आलोक श्रीवास्तव ने किया।
इस दौरान मुख्य रूप से पूर्व विधायक व प्रभारी जगदीश भाई पटेल, विधानसभा प्रभारी बृजनंदन जी, मंडल प्रभारी वैभव कपूर, सतीश पांडेय, डॉक्टर वीरेंद्र सिंह, आत्मा विश्वेश्वर, आलोक श्रीवास्तव, इंजीनियर अशोक यादव, साधना वेदांती, मीडिया प्रभारी किशोर सेठ, मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता व संदीप चौरसिया, दिलीप साहनी, डॉक्टर हरि केसरी, सुरेश चौरसिया, नरसिंह दास, संजय केसरी, श्रवण गुप्ता, निर्मला पांडेय, नेहा कक्कड़, पूजा गिरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *