निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम: निशुल्क यूनिफॉर्म पाकर बच्चों के खिले चेहरे, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के दिए टिप्स।
रोहित सेठ
वाराणसी रोहनिया में मंगलवार को श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर कृषक महिला गृह शिल्प केंद्र ग्राम गौरा वाराणसी द्वारा संचालित बघेल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड चोपन सोनभद्र द्वारा सीएसआर फंड द्वारा अनुदानित निशुल्क कंप्यूटर एजुकेशन ले रहे बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वाराणसी जिला अध्यक्ष/एमएलसी भाजपा हंसराज विश्वकर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। संस्था के फाउंडर/चेयरमैन बसंतलाल मौर्या ने मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्र व माला पहनाकर स्वागत किया।
जिला अध्यक्ष द्वारा संस्था में मौजूद छात्र-छात्राओं को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण किया गया। इस फ्री एजुकेशन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक सभी को जानकारी दी गई. हंसराज विश्वकर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा ही जीवन का मूल आधार है। इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं को बहुत सारे आत्मनिर्भर के टिप्स दिए।
संस्था के फाउंडर/चेयरमैन बसंतलाल मौर्या ने बताया कि आज विद्यालय में निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण का आयोजन किया गया है.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के फाउंडर/चेयरमैन बसंतलाल मौर्य, संस्था के निदेशक संजय कुमार मौर्य, रामनारायण सेवा ट्रस्ट के निदेशक/सस्थापक व भाजपा नेता अवधेश उपाध्याय, संजय मौर्या, जयप्रकाश सेठ, मिलन मौर्य, राजू वर्मा, जनार्दन सिंह, स्वयं राजभर, सेंटर मैनेजर कार्तिकेय मौर्य, भाई राम, विजय पटेल, अंकित कुमार, के अलावा आदि लोग मौजूद है।