उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित वर्ष 2024 के कक्षा 10वी एवं 12वीं के बच्चों को सम्मानित करते विद्यालय के प्रधानाचार्य।
रोहित सेठ
चोलापुर वाराणसी- उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित वर्ष 2024 के कक्षा 10 वी एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में श्री आदित्य नारायण सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज महेशपुर चोलापुर बाईपास रोड महेश्वरी माता मंदिर धाम के पास वाराणसी के बच्चों के शानदार प्रदर्शन के लिए उन बच्चों को विद्यालय में माल्यार्पण कर, मिठाई खिलाकर एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की गई । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य, विद्यालय के कोऑर्डिनेटर सुनील पाठक, विद्यालय की कोऑर्डिनेटर प्रीति शर्मा, दीपक कुमार सिंह जी एवं सभी सम्मानित अभिभावक एवं बच्चे उपस्थित रहे विद्यालय के निदेशक सन्तोष कुमार सिंह ने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को माला पहनकर सम्मानित किया । विद्यालय में उपस्थित अभिभावक एवं बच्चों ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की सराहना किया तथा जो बच्चें कक्षा 10वीं और 12वीं के 2025 के बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे ,उन बच्चों ने भी परीक्षा परिणाम से उत्साहित नजर आए तथा आश्वासन दिया कि वह इससे भी बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए मेहनत करेंगे।