रिपोर्ट:फैसल ताहिर
शाहजहांपुर। अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के कुशल निर्देशन मे, श्री मनोज कुमार अवस्थी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी पुवायां श्री पंकज पंत के निकट पर्यवेक्षण मे अवैध शस्त्रो की बिक्री / निर्माण रोकथाम के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे
दिनांक 30.04.2024 को थाना खुटार पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मैनिया जंगल मे झुकना नदी के किनारे से 02 नफर अभियुक्तगण 01. हसीब उर्फ हसीबू पुत्र खलील निवासी ग्राम गौरा थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत व 02. हकीमउल्ला पुत्र सफतर निवासी ग्राम गौरा थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत के कब्जे से 04 अदद तमंचा 315 बोर व 03 अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर व 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर व अवैध तमंचा बनाने के उपकरण (शस्त्र फैक्ट्री) मय 02 अदद मोटर साईकिल व 01 मोबाईल फोन की-पैड बरामद किये गये। अभियुक्त के विरुद्ध मु0.अ.स. 255/2024 धारा 5/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
अभियुक्त का विवरण
- हसीब उर्फ हसीबू पुत्र खलील निवासी ग्राम गौरा थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत ।
- हकीमउल्ला पुत्र सफतर निवासी ग्राम गौरा थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत ।
पंजीकृत अभियोग का विवरण
मु0अ0सं0 255/2024 धारा 5/25 शस्त्र अधि0 थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर
अपराधिक इतिहास (हसीब उर्फ हसीबू)
- मु.अ.सं. 111/17 धारा 323/504/506 भादवि थाना थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत
- मु.अ.सं. 54/2020 धारा 3/5/8 गौवध नि0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना सेहरा मऊ उत्तरी पीलीभीत
- मु.अ.सं0 262/2024 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत
- मु.अ.सं. 125/2022 धारा 2/3 गैगंस्टर एक्ट थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत
- मु.अ.सं. 186/2022 धारा 3/25 शस्त्र अधि0 थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत
- मु0अ0सं0 255/2024 धारा 5/25 शस्त्र अधि0 थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर
पूछताछ अभियुक्तगण
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणो ने पूछने पर बताया कि हम चारो 1. हसीब उर्फ हसीबू पुत्र खलील व 02. हकीमउल्ला पुत्र सफतर, 3. शादाब पुत्र जकाउल्ला व 4. रियाजुद्दीन पुत्र भज्जू खां निवासीगण ग्राम गौरा थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत सभी लोग मिलकर झुकना नदी के किनारे सुनसान जगह पर जहाँ पर कोई आता जाता नही है वहाँ पर जाकर हम लोग तमंचे बना रहे थे कि रात मे पुलिस ने जब हन दोनो 1. हसीब उर्फ हसीबू पुत्र खलील व 02. हकीमउल्ला पुत्र सफतर निवासीगण ग्राम गौरा थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत को गिरफ्तार किया था उसी समय मौके से 1. शादाब पुत्र जकाउल्ला व 2. रियाजुद्दीन पुत्र भज्जू खां निवासीगण ग्राम गौरा थाना सेहरा मऊ उत्तरी जनपद पीलीभीत जंगल व अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये थे। हम चारो लोगो को तमंचा बनाकर बेचने पर जो पैसा मिलता है उसे बराबर बराबर बांट कर जीवन यापन करते है। हम लोगो को तमंचा बनाने के लिए सामान आदि शादाब लाकर देता है ।
बरामदगी का विवरण - 04 अदद तमंचा 315 बोर
- 03 अदद तमंचा 12 बोर
- 02 अदद जिंदा कारतूस 12 बोर
- 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर
- 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर
- अवैध तमंचा बनाने के उपकरण (शस्त्र फैक्ट्री)
- 02 अदद मोटर साईकिल- (1. बजाज प्लेटिना – 2. बजाज सीटी 100)
- 01 मोबाईल फोन की-पैड (नोकिया)
पुलिस टीम का विवरण
- उप निरीक्षक श्री जीत सिंह थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
- उप निरीक्षक प्रशिक्षु श्री मोहित कुमार थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
- उप निरीक्षक प्रशिक्षु श्री मोहम्मद फरमान थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
- का0 2146 फिरोज हसन थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
- का0 94 हरिओम थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
- का0 1893 पुष्पेन्द्र सिंह थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
- का0 1859 प्रेमपाल थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
- का0 2547 अंकित तोमर थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
- का0 2807 भानु प्रताप सिंह थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।
- का0 2629 प्रदीप मलिक थाना खुटार जनपद शाहजहाँपुर।