रोहित सेठ
आज दिनांक 05 मई, 2024 को मासिक प्रदोष के उपलक्ष्य में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास द्वारा कॉरिडोर प्रांगण में स्थित मंदिर चौक में प्रत्येक प्रदोष तिथि की भांति ही सांस्कृतिक कार्यक्रम शिवार्चनम की श्रृंखला में भजन संगीत संध्या का आयोजन किया गया l आज के कार्यक्रम की विशिष्टता अभूतपूर्व रही। आज आयोजन के प्रारंभिक बिंदु “श्री नंदीश्वर उत्सव” के उल्लासपूर्ण आयोजन में वैदिक मंत्रोच्चार से मंदिर परिसर गुंजायमान हो गया। तत्पश्चात सामूहिक डमरू वादन की तुमुल ध्वनि एवं नगाड़े मजीरे के जयघोष से संपूर्ण धाम गुंजायमान हो उठा। मंदिर प्रांगण में संपन्न इस उत्सव आयोजन के तत्काल बाद मंदिर चौक में सांस्कृतिक संध्या ने निरंतरता में श्रद्धालुओं के उत्सव को आनंदमय उल्लास से परिपूर्ण कर दिया।
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के न्यसीगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भजन संगीत संध्या का भाव विभोर हो कर अति उत्साह से आनंद लिया। कार्यक्रम में श्री काशी विश्वनाथ धाम में पधारे श्रद्धालुगण भी नृत्य एवं करतल संकीर्तन करते हुए सहभागी बने। संपूर्ण धाम शिवमय उल्लास से परिपूर्ण हो गया। आज की भजन संध्या में प्रस्तुति गायिका श्री रोहित मिश्रा, श्री राजनिश् सिंह, श्री मयंक मिश्रा, श्री अथर्व मिश्रा, सुश्री तनु यादव, श्री सुर्यांश प्रजापति एवम् श्री वैभव दास के समूह की रही। कलाकारों द्वारा अद्भुत भक्ति का विहंगम दृश्य सजीव करने में बढ़ चढ़ कर प्रस्तुति दी गयी। संपूर्ण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण श्री काशी विश्वनाथ धाम के फेसबुक पेज एवं यूट्यूब चैनल से किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास निरंतर धर्म, आध्यात्म, संस्कृति, संगीत एवं कला के सनातन केंद्र एवं विद्वानों तथा कलाकारों को मंच प्रदान करने वाले संरक्षक की भूमिका के निर्वहन हेतु सक्रिय रहने को प्रतिबद्ध है।
।।श्री काशीविश्वनाथो विजयतेतराम।।