पॉपुलर हॉस्पिटल में मेडिकल कान्क्लेब (इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी एवं कॉर्डियोथोरैसिक सर्जरी) पर सीएमई।
रोहित सेठ
पॉपुलर हॉस्पिटल द्वारा होटल रेडिशन में 6 मई, 2024 को क्षेत्रीय स्तर पर एक बड़े सीएमई का आयोजन हुआ। इस सीएमई का उद्देश्य इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी एवं कॉर्डियोथोरैसिक सर्जरी के क्षेत्र में नयी प्रगति पर चर्चा करना था। सीएमई का शुभारंभ डॉ. ए.के. कौशिक (चेयरमैन-पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स), डॉ. किरन कौशिक (मैनेजिंग डायरेक्टर पॉपुलर ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स) एवं डॉ पीयूष हरि (सीएमएस पॉपुलर हॉस्पिटल) ने दीप प्रज्जवन कर किया। सीएमई में वाराणसी शहर के डॉ. आर.डी. जैन, समेत लगभग 100 डॉक्टर मौजूद रहे। सीएमई में पॉपुलर हॉस्पिटल के इंटरवेंशनल रेडियोलॉजिस्ट महेन्द्र कुमार बिन्द ने इवाल्विंग रोल ऑफ आईआर इन पेसेन्ट केयर एवं डॉ. हर्ष आनंद सिंह ने रोल ऑफ आईआर इन ऑब्स/गाइनी एण्ड यूरोलॉजी विषय पर अपना वक्तव्य दिया। सीटीवीएस सर्जन डॉ. सुदीप्तो भट्टाचार्या ने सीटीवीएस से संबंधित ईलाज के बारे में बताया और कैसे कॉर्डियो थोरैसिक सर्जरी के द्वारा हृदय से संबंधित विभिन्न रोगों को ठीक किया जा सकता है, पर चर्चा किया। डॉ. एच. के. श्रीवास्तव ने रीसेन्ट ट्रेंड इन इंटरवेंशनल कॉर्डियोलॉजी विषय पर जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन एवं आभार डॉ पीयूष हरि ने किया और कहा कि हम सभी भाग लेने वालों के आभारी है और उनके योगदान की मूल्यवान प्रतिभावना करते हैं। इस तरह की सीएमई आगामी दिनों मं भी हम करते रहेंगे।